खेल
मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल शिमला टीम ने रावण ब्रदर्ज कोहिला आनी टीम को हराया
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 05, 2023 06:19 PM
आनी,
खेल मैदान आनी में रॉयल क्रिकेट कप 2023 में 3 ज़िलों कुल्लू,शिमला,मंडी के बंजार,करसोग,रामपुर क्षेत्र के युवा खिलाडी खेल रहे है। रविवार को मैच मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल और रावण ब्रदर्ज कोहिला टीम के मध्य खेला गया। रावण ब्रदर्ज कोहिला टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवरो में 73 रन बनाये इसके जबाब में मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल की टीम ने 6 ओवरो में 5 विकटे खोकर 74 रन बनाये और ये मैच आसानी से जीत लिया। मैन आफ दी मैच मस्त बॉयज मोगड़ा के बेट्समैन काकु को दिया गया। मोगड़ा टीम के कैप्टन कुशाल कुश ने कहा कि युवा टीम के सभी खिलाडी अच्छी फोम में है। टीम में 6 बेट्समैन 5 तेज बोलर मौजूद है। इस बार आनी का रॉयल क्रिकेट कप मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल टीम जीतेगी। यूथ क्लब आनी के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल कप में 116 टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रॉयल कप में 58 टीमें हारकर अपने अपने स्थानों को चली गई है जबकी 58 टीमे दूसरे राउंड के मैचों में अपना जोरदार प्रदर्शन दिखा रही है। रॉयल क्रिकेट कप का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। रॉयल क्रिकेट कप जितने वाली टीम को एक लाख 11 हजार 11 रुपये नगद व रॉयल कप के साथ अन्य बेहतरीन पुरस्कार दिये जाएंगे। सेमीफानल में भी हारने बाली टीमों को भी 11 हजार रुपये इनाम देकर समानित किया जाएगा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने पहले राउंड में जितने बाली और बेहतरीन मस्त बॉयज मोगड़ा के खिलाड़ियों को बधाई दी है। खेल मैदान में खेल प्रेमियों को हर दिन बेहतरीन खिलाड़ियों का खेल देखने को मिल रहा है।
-
-