आनी,
आनी के रानी बेहडा खेल मैदान में खेले जा रहे रॉयल क्रिकेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के आयोजन में के.डी.सी के खिलाडी हर राऊंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को जलोड़ी इलेवन और के.डी.सी आनी टीम के मध्य मैच खेला गया। जलोडी ईलेब्न टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवरों में 70 रन बनाये। इसके जबाब में के.डी.सी आनी टीम ने
: 8 ओवरों में 7 विकटे खोकर 71 रन बनाये और मैच जीता। केडीसी आनी टीम के कैप्टन धीरज ने कहा कि उनकी टीम ने रॉयल कप 2023 में लगातार हर राउंड में जीत दर्ज की है। आनी टीम में सबसे धांसू बेट्समैन प्रशांत शर्मा,बेस्ट बोलर आयुष गौर,राहुल,अंकुश,सचिन,ध्रुव सूद,धैर्य,विपुल,कृष,करण,प्रेम शामिल है। आनी केडीसी टीम के मैन आफ दी मैच जीतने बाले आयुष गौर ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। आनी के युवा खिलाड़ियों ने रॉयल क्रिकेट कप में लगातार मैच जीतकर दावेदारी जता दी है।यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि रॉयल कप में 116 टीमों ने भाग लिया जिसमें आनी केडीसी टीम के युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने आनी केडीसी टीम के मैन आफ दी मैच आयुष गौर को पुरस्कृत किया। और सभी युवा खिलाड़ियों को रॉयल कप में लगातार हर राउंड में मैच जीतने पर बधाई दी। क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि 8 मार्च को होली उत्सव के चलते आगामी मैच 9 मार्च को होगा, जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा।