आनी,
आनी के रानी बेहदा खेल मैदान में आयोजित रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के आयोजन में 116 टीमें भाग ले रही हैं । सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट के दो राउंड समाप्त हो चुके है। 11 मार्च से तीसरा राउंड शुरु होगा। यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल क्रिकेट कप 2023 में जेकेएन लफ़ाली टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 200 रन बनाकर हाईस्ट स्कोर बनाने बाली टीम बन चुकी है। शुक्रवार को जेके लफाली टीम और गोसकी इलेवण टीम के मध्य मैच खेला गया जिसमें पहले बेटिंग करते हुए जेके लफ़ाली टीम ने 10 ओवरों में 200 रन बनाये। जिसके जबाब में गोसकी इलेवन टीम 10 ओवरों में 136 रन बना पाई है। ये मैच 64 रनो से जेकेएन लफाली टीम ने जीता है। लफ़ाली टीम के कैप्टन पप्पू ने इस मैच में 76 रन बनाये। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार कैप्टन व तेज तरार बल्लेबाज पप्पू को दिया गया। रॉयल कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने बाली पहली टीम बन गई है। संदीप ठाकुर ने कहा कि रॉयल कप 2023 के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।