Sunday, April 02, 2023
Follow us on
-
खेल

रॉयल क्रिकेट कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने बाली टीम बनी जेके लफ़ाली

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 10, 2023 06:18 PM
आनी,
 
आनी के रानी बेहदा खेल मैदान में आयोजित रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के आयोजन में 116 टीमें भाग ले रही हैं । सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट के दो राउंड समाप्त हो चुके है। 11 मार्च से तीसरा राउंड शुरु होगा। यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल क्रिकेट कप 2023 में जेकेएन लफ़ाली टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 200 रन बनाकर हाईस्ट स्कोर बनाने बाली टीम बन चुकी है। शुक्रवार  को जेके लफाली टीम और गोसकी इलेवण टीम के मध्य मैच खेला गया जिसमें पहले बेटिंग करते हुए जेके लफ़ाली टीम ने 10 ओवरों में 200 रन बनाये। जिसके जबाब में गोसकी इलेवन टीम 10 ओवरों में 136 रन बना पाई है। ये मैच 64 रनो से जेकेएन लफाली टीम ने जीता है। लफ़ाली टीम के कैप्टन पप्पू ने इस मैच में 76 रन बनाये। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार कैप्टन व तेज तरार बल्लेबाज पप्पू को दिया गया। रॉयल कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने बाली पहली टीम बन गई है। संदीप ठाकुर ने कहा कि रॉयल कप 2023 के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
ग्रीन हिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में एमवाईएमसी  क्रिकेट कप 2023 का हुआ शानदार आगाज़ डाॅ. शांडिल ने सम्मानित किए डाईट प्रतियोगिता के विजेता आनी में रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 का समापन रॉयल क्रिकेट कप 2023 का सेमीफानल और फाइनल मैच रुके के डी सी आनी टीम ने जलोड़ी टीम को हराया अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्यपाल से मिलीं आनी में के.डी.सी टीम ने लगातार मैच जीतकर किया रॉयल क्रिकेट कप जीतने का दावा मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल शिमला टीम ने रावण ब्रदर्ज कोहिला आनी टीम को हराया तनाव कम करने के लिए ऐसी गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक-रवींद्र राजेन्द्र कुमार ने जीती शिवरात्रि हाफ मैराथन
-
-
Total Visitor : 1,43,90,765
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy