Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श विद्यालय तकलेच में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।आबकारी विभाग ने 6805 लीटर अवैध शराब बरामद कीराज्यपाल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा कीप्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च : मुख्यमंत्रीराज्यपाल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा कीसीएम के सुजानपुर दौरे ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश , एकजुटता देख सुक्खू का खिला चेहरा मेरा वोट मेरा भविष्य" थीम पर 28 अप्रैल को आयोजित होगी साइकिल रैली
-
खेल

आईटीआई चंबा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | April 29, 2023 05:02 PM
 
 
विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
 
चंबा, 
 
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में 16वें जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को और बेहतर करने का अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल संबंधी गतिविधियां भी विद्यार्थी को शारीरिक तौर पर मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का भी अनुसरण होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।
समारोह में विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
 
इस दौरान अमित मेहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया ।
 
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने एडीएम को शॉल, टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया । 
 
उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला भर के 10 सरकारी व 5 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
 
इस अवसर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, अध्यक्ष जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन राहुल राठौर, सुषमा कुमारी सहित विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
यह रहे विजेता
 
कबड्डी प्रतियोगिता में बट्ट प्राइवेट आईटीआई बौंखरी मोड़ विजेता रही जबकि चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू उपविजेता रही।
 
खो-खो खेल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलूणी उपविजेता रहा।
 
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी उपविजेता रहा। 
 
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा विजेता जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा। 
 
बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर प्राइवेट आईटीआई बालू विजेता और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा उपविजेता रहा।
 
मार्च पास्ट में चंबा मिलेनियम प्राइवेट आईटीआई सरू प्रथम और दूसरे स्थान पर मां ज्वाला प्राइवेट आईटीआई भद्रम तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचोड़ी व चंबा तीसरे स्थान पर रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
रामपुर एच पी एस द्वारा 23वें ICPSU कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 23 वें आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी टूर्नामेन्ट का आगाज बिलासपुर के अनीश चंदेल ने जीती मंडी ओपन हॉफ मैराथन हिमाचल केसरी पहलवान सुखदेव सिंह जम्वाल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष। नील कमल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष। हिमालय रूप कुश्ती अखाड़ा ध्वाल के पहलवान सिद्धार्थ बने हमीरपुर केसरी। संजय कुमार (Adv.Supreme Court Of India) बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आनी में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू आनी में रॉयल क्रिकेट कप  प्रतियोगिता 2024 के आयोजन  बारे बैठक आयोजित  नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन जीती आंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता
-
-
Total Visitor : 1,64,61,575
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy