Friday, June 09, 2023
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
खेल

बिलासपुर में चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक राजेश धमार्णी ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर प्रतियोगिता का की शुभारंभ

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | May 15, 2023 05:39 PM
 
बिलासपुर,
 
 
बिलासपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 32 वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर आईटीआई के कर्मचारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि राजेश धमार्णी का हार ,  शाल व  टोपी भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर प्रतिभागियों को सबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को खेलों में बढ चढकर भाग लेना चाहिए,तथा जो यहां पर सीखते हैं,  उसे जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। 
 राजेश धर्माणाी ने कहा कि वर्तमान समय डिजीटल एवं सोशल मिडिया का है, इसलिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र्र सिंह सुक्खु ने पोलटैक एवं इंजीनियंरिंग कालेजों में आरटिफिसयल इंजीनियंरिंग व डाटा साईस सहित अन्य नए विषय शुरू करने का ऐलान किया। ताकि इन संस्थानों के पढने वाले प्रशिक्षु वर्तमान समय की मांग के हिसाब से शिक्षा ग्रहण कर सके व समाज को एक नई दिशा दे सके। प्रदेश सरकार द्धारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी नए टेरड शुरू करने की बात  कही हैै।
 उन्होंने कहा कि आईटीआई के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु समाज में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने इस अवसर पर 32 वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को बधाई दी। 
 
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुशील पटियाल ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की आईटीआई में पहला राज्य स्तरीय खेल कूद समारोह वर्ष 1986 में आयोजित हुआ था।
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
स्वर्ण पब्लिक स्कूल में 30 मई से 3 जून तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चच्योट खंड की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 4 से शिमला के प्रवेश पाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन टेबल टेनिस में कांगड़ा के अधिराज सिंह चौहान ने अंडर 11 में जीता गोल्ड जबकि अंडर 13 में सिल्वर। आईटीआई चंबा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न 14वीं ज़िला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता समपन्न टेबल टेनिस में कांगड़ा के अधिराज सिंह का रहा दबदबा   ग्रीन हिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में एमवाईएमसी  क्रिकेट कप 2023 का हुआ शानदार आगाज़ डाॅ. शांडिल ने सम्मानित किए डाईट प्रतियोगिता के विजेता आनी में रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 का समापन
-
-
Total Visitor : 1,49,24,173
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy