शिमला,
मौसम विभाग के अलर्ट का असर आज कुमारसैन में देखने को मिला जहाँ भारी बारिश व तूफान के नवनिर्मित बस स्टैंड की छत उखड़ गई है। अड्डा प्रभारी कुमारसैन ने जानकारी दी है कि तेज तूफान के कारण बस स्टैंड की ऊपरी मंजिल में लगी सीलिंग कई जगह से उखड़ गई है।