Sunday, October 01, 2023
Follow us on
-
खेल

  21 किमी की दौड़ लगाकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश

 
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | June 22, 2023 06:08 PM

मंडी,

 मंडी जिला प्रशासन व जिला युवा सेवा जिला युवा एवं खेल विभाग मण्डी द्वारा युवाओं को नषे के कुप्रभावों के बारे जागरूक करने के उदेश्य से पुरूष व महिला वर्ग हेतु हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। हॉफ मैराथन के विजेताओं को उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरिंदम चौधरी ने कहा कि खिलाडियों को नशे से दूर रहने और खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने का आवहन किया । उन्होंने कहा कि इस मैराथन का आयोजन युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक करने के उदद्ेश्य से किया गया है ताकि प्रदेश व मण्डी जिला का युवा नशे के दलदल में न फंसे । उन्होने कहा कि नशा एक अभिशाप है, यह समय और जिन्दगी को बर्वाद कर देता है । वहीं मुख्य अतिथि ने इस आयोजन को सफल बनाने में  मार्ग रक्षक फाउंडेशन, च्चयोट निधि लिमिटेड, रत्न ज्वैलर मंडी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मंडी के सेरी मंच से हॉफ मैराथन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

पुरूष वर्ग में चंबा के शेर सिंह ने हासिल किया पहला स्थान:
मैराथन में चंबा के शेर सिह ने प्रथम, मण्डी हटगढ के रमेश ने द्वितिय व मण्डी के अनीश ने तृतीय स्थान हासिल किया । इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को क्रमशः 15000, 11000 तथा 7000 रू0 का नकद पुरस्कार दिया गया । इसके अलावा पॉच खिलाडियों मण्डी के नागेन्द, मुकेश, पंकज, बिलासपुर के अभिषेक तथा कुल्लु बंजार के विनय को प्रोत्साहन पुरस्कार रू0 2000 प्रति खिलाडी दिया गया ।
महिला वर्ग में धर्मशाला की सुनीता रही अव्वल
महिला वर्ग मे कॉगडा धर्मशाला की सुनीता ने प्रथम, गार्गी शर्मा ने द्वितिय व मण्डी जोगिन्दरनगर की सिया ने तृतीय स्थान हासिल किया । इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को क्रमशः 10000, 7000 तथा 5000 रू0 का नकद पुरस्कार दिया गया । इसके अलावा पॉच खिलाडियों मण्डी जोगिन्दरनगर की गंगा, आस्था, ज्योति, अंजना व सुन्दरनगर की अवंतिका को  प्रोत्साहन पुरस्कार रू0 2000 प्रति खिलाडी दिया गया ।
 पुरूषों ने 21 किमी तथा महिलाओं ने दस किमी लगाई दौड़:
  जगदीश नायक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया गया कि पुरूष वर्ग हेतु 21.00 किलोमिटर दौड का आयोजन किया गया जो सेरी मंच, अस्पताल, रघुनाथ का पधर, धन्यारी गुमाणु, डीभलू से वापिस होते हुए सेरी मंच पर समाप्त हुई । वही महिलाओ के वर्ग हेतु 10 किलोमीटर दौड का आयोजन किया गया जो सेरी मंच से अस्पताल, रघुनाथ का पघर, धन्यारी, अरठी पुल हेाते हुए वापिस सेरी मंच पर समाप्त पर समाप्त हुई ।
    इस दौरान खेल विभाग के प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर, अजय राय, अशोक गोतम, लोकेष शर्मा व अन्य कर्मचारी कमलेष ठाकुर, खेम राज शर्मा, चिराग, पूर्ण, बलदेब, हरीश, अजय, चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे ।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता  जमा दो स्कूल कोठी में अंडर-19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन चंबा की 2 छात्राओं ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व - अनिरुद्ध सिंह दलाश में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने किया शुभारंभ खेलों में नशा मुक्त ऊना अभियान का असर खेलकूद प्रतियोगिता में आनी आदर्श जमा दो स्कूल आनी ओवरआल चैंपियन कबड्डी में पौंटा तो खो खो में चौक ने मारी बाजी खेलें व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने, शारीरिक व बौद्घिक रूप से विकसित करने में अहम भूमिका निभाती हैं बिलियर्ड्स स्नूकर एसोसिएशन की मनमानी से प्रदेश भर के खिलाड़ियों मे रोष
-
-
Total Visitor : 1,56,42,511
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy