शिमला।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के अटल सभागार में चिकित्सक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. सीता ठाकुर ने बतौर मुख्य शिरकत की। इसके अलावा एमएस डॉ. राहुल राव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे | दोपहर बाद कार्यक्रम का आगाज रेजिडेंट डॉस्ट और सीएसए के प्रसिद्ध छात्र-छात्रओं ने प्रश्नोत्तरी तथा रंगीली प्रतियोगिताओं से हुआ। प्रस्नोत्तरी प्रतियोगिता में सागर गोगटा और राहुल सिंह ने पहला स्थान पाया। वहीं शौयं गुप्ता और आशुतोष ने दूसरा तथा अमीरशा वशिष्ठ और प्रांजलि पॉल ने तीसरा स्थान पाया। रंगोली प्रतियोगिता रूपांजलि राही और विप्लव ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। शाम चार बजे के वक्त डॉक्टरों के जीवन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इसमें बताया कि एक डॉक्टर की कभी जाति या धर्म से मतलब नहीं होता है उसके लिए सभी मरीज एक समान होते हैं इसके बाद पहाड़ी और पंजाबी गाने पर प्रशिक्षु डॉक्टरों ने डांस किया | इस अवसर पर आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. कुशल डोगरा, डॉ. रोहित चौहान, महासचिव डॉ. अतिश दीपांकर, संयुक्त सचिव डॉ. रजत कौंडल, कप डॉ. अभिषेक और डॉ. साक्षी शर्मा तथा सीएसए और पंजाबी गाने पर प्रशिक्षु के पदाधिकारी मौजूद रहे।