Saturday, September 30, 2023
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
कमाऊ साबित हो रही देश की सबसे बड़ी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन कंपनी एसजेवीएन ।नशा मुक्त ऊना के तहत नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजितराजस्व अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितडाॅ. शांडिल ने ममलीग में विजेताओं को किया सम्मानितरचनात्मक गतिविधियां व्यक्तित्व निर्माण में सहायक - डाॅ. शांडिलआनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने जुआगी के धाराबाग में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में लिए गए निर्णयों को लोगों से अवगत करायाकांग्रेस सरकार ने शहरी निकायों की परेशानी बड़ाई, ग्रांट इन एड राशि वापस मंगवाई : धर्माणी भूपेन्द्र शर्मा (हुड्डा) बने भाजपा युवा मोर्चा के आनी मंडल के अध्यक्ष 
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

राज्य रेडक्रॉस द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

 
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | August 04, 2023 06:50 PM
 
शिमला,
 
प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी शिमला द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज चम्याणा में वृक्षारोपण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस शिमला के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी। 
उन्होंने बताया कि लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस जानकी शुक्ला एवं (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा सबसे पहले चिनार का पौधा लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 200 पौधों को रोपित किया गया, जिसमें चिनार के 10, हाइड्रेजिया के 100, दयार के 20, हैजिस के 20, साल के 30 व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है। उसके पश्चात् अध्यक्षा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें शूराला, चम्याणा, शनान एवं भट्टाकुफ़र के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गतिविधि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भूमि के दोहन को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा साथ ही साथ उनकी सही तरह से देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से आये 12 दंत चिकित्सकों के दल, दीन दयाल अस्पताल, शिमला से आए गायनोक्लोजिस्ट एवं चिकित्सक तथा (डॉ०) नेहा सूद, त्वचा विशेषज्ञ ने भाग लिया तथा उनके द्वारा स्थानीय लोगों सहित शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र- छात्राओं की निशुल्क जांच की गई। मुख्य अतिथि द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई।
मोहित सूद, प्रबंध निदेशक शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला ने लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष अस्पताल कल्याण अनुभाग जानकी शुक्ला, श्रीमती (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली, राज्य रेडक्रॉस से आये प्रतिनिधियों, एवं सदस्यों, वन विभाग से आये कर्मचारियों, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आये चिकित्सकों के दलों का धन्यवाद किया।

शिमला, 04 जुलाई - 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
रामपूर एचपीएस द्वारा 1 अक्तूबर "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023" के रूप में मनाया जाएगा। स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं आसानी से संभव है इलाज कराणा में आयुषमान भवः कार्यक्रम के तहत हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्क्रब टाइफस ने पसारे पांव, तीन माह में 104 चपेट में सावधानी बरतें जिलावासी :मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान भव के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल गोहर में किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित रक्तदाताओं की टेलीफ़ोन डाइरेक्टरी बनाया युवा मोर्चा : तिलक ऊना जिला के 37 स्वास्थ्य केंद्रों में क्रियांवित की जा रही है मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना आईजीएमसी में एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जा रही हिमकेयर और आयुष्मान भारत की पूर्ण सुविधा, लोगों को मिल रहा तुरंत लाभ ; धनीराम शांडिल मां अम्बे होमियो हॉल में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,56,40,585
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy