गुरुग्राम,
प्रणेता साहित्य न्यास के तत्वाधान में हिंदी भवन में कवयित्री चंचल पाहुजा स्मृति सम्मान समारोह' के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ कवयित्री चंचल पाहुजा जी की ही पुस्तक 'नित्या' और 'अशोकांजलि' से कविताओं का चयन कर कंठस्थ कर के प्रस्तुत किया। यह आयोजन प्रणेता के संस्थापक और अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार, एस एस सिसोदिया के सानिध्य में और महासचिव शकुंतला मित्तल और कोषाध्यक्ष तथा कवयित्री चंचल पाहुजा जीवन और अशोक पाहुजा के संयोजन में हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी राजीव अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।निर्णायक मंडल के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद चंद्रवीर ,हरियाणा से दीपशिखा श्रीवास्तव दीप और नोएडा से डॉक्टर कल्पना पांडेय नवग्रह जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से नीर क्षीर विवेक का परिचय दिया।।
सर्वप्रथम सभी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। अतिथि स्वागत के बाद अशोक पाहुजा ने अपने मधुर स्वर में कवयित्री चंचल पाहुजा की लिखी सरस्वती वंदना से सभागार को रसमग्न कर दिया ।
राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित ,वरिष्ठ कथाकार प्रणेता के संस्थापक और अध्यक्ष एस जी एस सिसोदिया ने प्रणेता की संपूर्ण जीवन यात्रा ,उसके उद्देश्य और पूर्व में कोषाध्यक्ष रही चंचल पाहुजा और प्रणेता के साथ उनके प्रगाढ़ संबंध को सबके समक्ष रखा। विद्यालय से आए बच्चों ने बहुत ही ओज और भाव भरी कविताएँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभागार में वक्त मानो थम सा गया।
अशोक पाहुजा समेत अन्य अनेक साहित्यिक मित्रों ने अपनी भावपूर्ण स्मृतियों को साझा किया। मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों को अपना स्नेह सिक्त आशीर्वाद दिया। आयोजन का सुव्यवस्थित , कुशल संचालन शकुंतला मित्तल ने किया।
तत्पश्चात निर्णायक मंडल ने पुरस्कारों की घोषणा की,जो इस प्रकार थी
आन्वी रांगी - जे डी टाइटलर स्कूल, राजेन्द्र नगर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100रुपए , सम्मान पत्र और उपहार दिया गया।
संगम - राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय, गुलाबी बाग,दिल्ली को
द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपए, सम्मान पत्र और उपहार दिया गया।
आनवी- विद्या विहार विद्यालय, शाहदरा को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए, सम्मान पत्र और उपहार दिया गया।
मोहम्मद अनस , सर्वोदय बाल विद्यालय सुलतानपुरी दिल्ली ,गौरव झा राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय ,संगम विहार ,अंचिता रथ ,नेवी चिल्ड्रन स्कूल आरके पुरम,रेयांश यादव, समय फील्ड स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 500 रुपए की धनराशि, सम्मान पत्र और उपहार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
डाक्टर भावना शुक्ल , उपाध्यक्ष प्रणेता साहित्य न्यास ने सबका आभार ज्ञापित किया।अंत तक मीडिया प्रभारी संजय शाफी,संरक्षक सुषमा भंडारी , सरिता गुप्ता, संतोष संप्रीति, डॉ वनिता शर्मा सहित अभिभावकों, शिक्षकों और साहित्यिक मित्रों की संख्या 100 से अधिक थी। जलपान के साथ सफलता पूर्वक समारोह का समापन हुआ।