अहम् ब्रह्मास्मि~ नव उद्घोष' की स्थापना 19 अगस्त को गुरुग्राम में
गुरुग्राम,
नए विचारों, नए उद्घोष के साथ राष्ट्रीय, साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक सरोकारों के प्रति नई चेतना के प्रचार-प्रसार का हौसला लिए नव सृजित संस्था 'अहम् ब्रह्मास्मि~ नव उद्घोष' की स्थापना के उपलक्ष्य में आगामी 19 अगस्त 2023 को गुरुग्राम हरियाणा के सेक्टर-14 स्थित जी.आई.ए. हॉल में एक अभिनंदन समारोह, साहित्य समागम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की संस्थापिका सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद् दीपशिखा श्रीवास्तव'दीप' ने बताया कि कार्यक्रम में साहित्य, समाज व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए प्रतिष्ठित विद्वज्जन उपस्थित होंगे साथ ही हमारे देश के भावी कर्णधार बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी देंगे।