रांची,
स्वतंत्रता दिवस एवं सुशलर जयंती के शुभ अवसर पर मां अम्बे होमियो हॉल बिरसा चौक हटिया स्टेशन रोड रांची में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन वाई एन बी यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल डॉ राम जी यादव, डॉ सुरेंद्र कौर नीलम, विश्वनाथ शर्मा एवं सुधीर कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रचलन एवं मंत्रों चारण से हुआ। राम जी यादव ने डॉ रजनी शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किस प्रकार के कैंप लगातार होने चाहिए। इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। कैंप में शहर के साथ सुदूर गांव के लोगों ने भी सहभागिता की तथा निशुल्क कैंप का लाभ उठाया । फौज के जवान ,आरपीएफ ,सीआरपीएफ के जवानों ने भी कैंप में अपनी सहभागिता दी। कैंप के आयोजन में अजीत कुमार एवं नारायणी नर्सिंग कॉलेज की नर्स रितु, रिया शिवानी, साहिका आदि ने सहयोग किया। निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। निःशुल्क दवा वितरण में संतोष ,मनोहर, प्रदीप एवं नीरज ने सहयोग किया । सुशलर जयंती के समापन सत्र में काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती वंदना डॉक्टर सुरेंद्र कौर नीलम ने किया । कार्यक्रम का संचालन रंगोली सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में डॉ सुरिंदर कौर नीलम, रेणु झा रेणुका, पुष्पा सहाय गिन्नी,सदानंद सिंह यादव, मीरा सिंह, रश्मि सिंह ,राजश्री राज, सूरज श्रीवास्तव, रंगोली सिन्हा आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजन में अमन, लवली ,नमन एवं राहुल का सहयोग मिला।धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनी शर्मा ने किया।