टोहाना,
पूजा ने रोशन किया रत्ता खेड़ा गांव का नाम
पूजा ने श्री राम ग्लोबल स्कूल टोहाना में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना सिक्का बनवाया है। पूजा ने 200 मी की दौड़ में गोल्ड ,49 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड और रिले रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमानी तथा अपने गांव और माता-पिता का नाम रोशन किया है।
आपको बताते चलें की पूजा मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं उनके पिता सतवीर सिंह किसान है और माता ग्रहणी है। पूजा ने हिमालयन अपडेट से बात करते हुए बताया कि रत्ता खेड़ा में जुनून सैनी का अकादमी में वह प्रशिक्षण ले रही हैं और आने वाले समय में उनका सपना भारतीय सेना में जाने का है।
महज 16 साल की पूजा 12वीं कक्षा की छात्रा हैं और उनकी पढ़ाई व खेलकूद तथा रेसलिंग में भरपूर दिलचस्पी है। जैसे ही रत्ता खेड़ा के निवासियों ने पूजा की उपलब्धि के बारे में सुना पूरा गांव मानो जशन मानने लग गया।
रत्ता खेड़ा के महंत चंद्रमा गिरी महाराज जी बताते हैं की पूजा की खेलों में विशेष रूचि है और वह दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है हम पूजा को उसकी उपलब्धियां के ऊपर उसे और उसके परिवार को बधाई देते हैं। महंत चंद्रमा गिरी जी बताते हैं कि पूजा की उपलब्धियां से बाकी जो बच्चे दिन-रात प्रयास कर रहे हैं उनके हौसले बुलंद होंगे और आने वाले समय में नया आयाम लिखेंगे।