Saturday, December 09, 2023
Follow us on
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

रामपूर एचपीएस द्वारा 1 अक्तूबर "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023" के रूप में मनाया जाएगा।

 
अनिल जमवाल 7018631199 | September 29, 2023 11:58 PM
 
शिमला,
 
 
रामपूर एचपीएस द्वारा 1 अक्तूबर "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023" के अंतर्गत 'एक तारीख एक घंटा' स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायगा ।
 
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार एवं निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को स्वछांजलि अर्पित करने हेतु रामपुर एचपीएस द्वारा 1अक्कोतूबर  "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023" के अंतर्गत 'एक तारीख एक घंटा' स्वच्छता अभियान बायल स्थित कार्यालय परिसर, आवासीय परिसर दत्तनगर एवं गाँव बायल में पूर्वाहन 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
 
इस अभियान में रामपुर एचपीएस के समस्त कर्मचारी व् उनके परिवारजन, ग्राम पंचायत गडेज की समस्त जनता उपस्थित होगी। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस प्रबंधन द्वारा आवाहन किया है कि ग्राम पंचायत गड़ेज की अधिक से अधिक जनता इस अभियान में भाग ले कर इसे सफल बनाए। 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
जिला रैड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्बारा न विश्राम गृह रोपा ( सैंज) में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावग मे आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन एनएसएस शिविर में जरवा जुनेली स्कूल में बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। मानसिक स्वास्थ्य और उसका उपचार -डॉ विनोद नाथ गांधी जयंती पर आनी में मरीजों की हुई निशुल्क जाँच, दवाईयां,खीर ,फल तथा जूस भी किया वितरित  स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं आसानी से संभव है इलाज कराणा में आयुषमान भवः कार्यक्रम के तहत हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्क्रब टाइफस ने पसारे पांव, तीन माह में 104 चपेट में सावधानी बरतें जिलावासी :मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान भव के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल गोहर में किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,59,43,229
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy