Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
मनोरंजन

ग्राम पंचायत शहरोल, सरली, सूरजपूर तथा धुंदन में गूंजे विकास गीत

-
January 27, 2019 06:36 PM

सोलन,

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज शिव शक्ति कलामंच कुनिहार के कलाकारों ने सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्रों की ग्राम पंचायत शहरोल, सरली, सूरजपूर तथा धुंदन में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘एक कदम और’ के माध्यम मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 50 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए संयंत्र तथा मशीनरी में 40 लाख रुपये तक के ऋण पर 3 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी दी जाती है। योजना के तहत 62 कार्यों को शामिल किया गया है जिसमें हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य शामिल किए गए हैं।

कलामंच के प्रभारी चेतन, सदस्य पारस, गोपाल, अमरदेव शर्मा, राजेश्वर, वीरेंद्र, राधिका लाल, साक्षी शर्मा, प्रीति शर्मा, शिवानी शर्मा, शबनम राजपूत ने समूह गान ‘आओ भाई, बहनो आओ.. हिमाचल का गौरव बढ़ाएं...के माध्यम से जनमंच, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सोलन जिला के लिए 50 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है। लोगों को कन्याओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों पर एक बूटा बेटी के नाम लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत शहरोल के प्रधान बलदेव, उपप्रधान राम प्रकाश, वार्ड सदस्य रीना देवी, धनवंती, ग्राम पंचायत सरली की प्रधान रंजना, उप प्रधान इंद्रजीत, ग्राम पंचायत धुंदन के प्रधान प्रेम चंद, उप प्रधान त्रिलोक ठाकुर, सचिव खेमराज, ग्राम पंचायत सूरजपूर की प्रधान वंदना देवी, उप प्रधान भगतराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और मनोरंजन खबरें
रस्साकशी में महिला मंडल कराणा ने स्वयं सहायता समूह मिश्ता को हराकर बना विजेता बिलासपुर की बेटी वर्षा शर्मा को मिला राइजिंग स्टार अवार्ड हिमालय श्री अवार्ड से सम्मानित हुई अक्षिता कांगड़ा की बेटी अक्षिता को मिलेगा मशहूर एक्टर गुलशन ग्रोवर से हिमालयन श्री अवार्ड देवभूमि अचीवर अवार्ड से सम्मानित होंगी बिलासपुर की बेटी वर्षा सोनिया सहगल के गानें आजाओ गणपती जी नें मचा रखी है धूम सोनू चौहान का गाना लॉयल पार्टनर 2 a.m. हुआ रिलीज द्रोण चन्देल का गीत ‘मेरा हिमाचल’ लॉन्च ग्रीष्मोत्सव- 2022 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या मे मिस्टर एंड मिस सोलन ने बिखेेेरा सौंदर्य का जलवा मुख्यमंत्री ने ऐसी म्हारी मंडी वीडियो गीत जारी किया
-
-
Total Visitor : 1,63,85,844
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy