हिमाचल
दलाश में नया आईटीआई भवन बनकर तैयार जल्द नए भवन में शुरू होंगी कक्षाएं
-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | September 04, 2024 04:10 PM
आनी
क्षेत्र के दलाश में खुली आईटीआई को अब जल्द ही अपना भवन नसीब होगा। भवन दलाश के लंकागई में बनकर लगभग तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने के बाद इसे तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंपा जायेगा। यहाँ के समाजसेवी पन्ना लाल शर्मा का कहना हैए आईटीआई के नये भव्य परिसर में प्रशिक्षुओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी और आने वाले समय में यहाँ अन्य आवश्यक ट्रेड भी शामिल होंगे, जिससे यहाँ के सेंकड़ों छात्रों को घर द्वार पर ही बेहतर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। विधित रहे कि दलाश में वर्ष 2011 से आई टी आई किराये के भवन में चल रही है। वहीं रिवाडी गांव के लंकागई में करीब 7 करोड रुपये की लागत से आईटीआई का अपना भवन बनकर लगभग तैयार हो गया है और अब जल्द इसका उद्घाटन होने के बाद नये भवन में आई टी आई की कक्षाऐं शुरू हो जाएंगी।
-
-