कर्मचारी की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
हमीरपुर ,
हमीरपुर जिला न्यायालय में प्रोसेस सर्वर की पोस्ट पर तैनात रोशन लाल की गत दिनों हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद बुधवार को न्यायिक परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।इस मौक़े पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को पीड़ा की इस घड़ी में संबल प्रदान करे । शोक सभा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, सीजेएम कांता वर्मा तथा सिविल जज अंशु चौधरी , गौरव चौधरी , शिखा लखनपाल सहित अन्य सभी न्यायिक कर्मचारियों ने शामिल हो दिवंगत रोशन लाल को विनम्र श्रद्धांजलि भेंट की । न्यायिक कर्मचारियों के संगठन ( JEWA) के प्रदेश महासचिव परमानंद शर्मा ने बताया कि रोशन लाल बस स्टैंड से अपने घर जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहे थे और अचानक उनके सीने में दर्द उठा। अस्पताल पहुँचने पर उनकी मौत हो गयी थी ।