Saturday, September 23, 2023
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
हिमाचल
कांग्रेस छलावे की सरकार, भाजपा तोड़ेगी भ्रम : बिंदल
हिमाचल में अहंकारी सरकार, जल्द टूटेगा अहंकार : जयराम
 
नशा मुक्त ऊना अभियान के हर-घर दस्तक अभियान में शामिल होंगे महिला मंडल - पारुल आंगरा

नशा मुक्त ऊना अभियान की टेक्निकल टीम के हेड विजय कुमार ने बताया कि कैसे महिला मंडल नशे से अपने गांव और समाज को नशा मुक्त बनाएंगे। उन्हांेने कहा की नारी शक्ति जब भी किसी काम को करने की ठान लेती है तो उस काम को करके दिखाती है।

जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड
03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
 
जिला में आपदा प्रबंधन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

उन्होंने बताया इसमें एक अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक जिला स्तर के अधिकारियों की आपदा के जोखिम को कम करने के लिए  कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा  , गृह रक्षक अग्निशामक के द्वारा संयुक्त  जिला स्तर पर लैंडस्लाइड  , फ्लैश फ्लड , फायर सेफ्टी से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा ।

जिला शिमला में मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन की सूची जारी

उपायुक्त ने बताया कि 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 63/17 सिसिल में पूर्व में श्रम ब्यूरो कार्यालय शिमला का वर्तमान में नामकरण क्लैयर माउंट बिल्डिंग सहायक अभियंता केंद्रीय उपमंडल-3 केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग आरट्रैक शिमला-3 किया गया है। 

लंपी बीमारी से बचाव के लिए इस वर्ष किया गया 22000 पशुओं का टीकाकरण

उन्होंने पशुपालकों को रोग के प्रति सावधान करते हुए बताया कि लम्पी से संक्रमित पशुओं को बाकी पशुओं से अलग रखना चाहिए। मच्छर और मक्खी की रोकथाम का उचित प्रबंध करना चाहिए।  लंपी वायरस से पीड़ित पशु को वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लंपी बीमारी से हिमाचल भी काफी हद तक प्रभावित हुआ था।

प्रीतिका ऑटो  इंडस्ट्रिज़ यूनिट-2 बाथड़ी में  भरें जाएंगे विभिन्न पद
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साईज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

सिनेमा सांस्कृतिक और क्षेत्रीय जुड़ाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

25 सितंबर को होगा हिमाचल विधानसभा का घेराव : मोनू भारद्वाज,कोषाध्यक्ष, प्रदेश भाजयुमो

कहा हर मोर्चे पर फेल है प्रदेश सरकार, 10 गारंटियों को भूली सुक्खू सरकार

 

जिला परिषद कर्मचारियों द्वारा एक बार पुनः BDO चौपाल को ज्ञापन सौंपकर आर - पार की लडाई

जिला परिषद संगठन चौपाल के अध्यक्ष नरेन्दर पान्टा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के तमाम कर्मचारियों को छटे वेतन आयोग के लाभ दिए जा चुके है और DA की निर्धारित किस्त की भी अदायगी की जा चुकी है परन्तु जिला परिषद कर्मचारियों को हर प्रकार के लाभों से वंचित रखा गया है। 

नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित

राजकीय महाविद्यालय चंबा और डाइट सरू के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

उप-मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अंशदान

प-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 16.73 लाख रुपये की राशि प्रदान की।

विकास कार्यों में तीव्रता लाएं तथा निर्धारित अवधि में पूरा करें अधिकारी - राघव शर्मा

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों तथा परियोजनाओं में तीव्रता लाई जाए तथा उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ प्राप्त हो सके। यह निर्देश उपायुक्त राघव शर्मा ने पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। 

उपायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत 15 पंचायतों को किया सम्मानित
प्रधान पंचायतों को एक मॉडल के रूप में विकसित करें - उपायुक्त  जिला व पांचों ब्लॉकों के लिए जिग्राफिक इंफोरमेंशन सिस्टम मैप किया लॉन्च चयनित पंचायतों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
जागरूकता शिविर में पौष्टिक आहार की दी जानकारी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला शिमला के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मानक ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चा के जिला के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है 23 सितम्बर को आयोजित होगा आयुष्मान दिवस सभी से आभा अकाउंट बनवाने का आग्रह कांग्रेस राज में ठेकेदारों की दादागीर, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता पर फैंका पानी : बिंदल आयुष्मान लाभार्थी शीघ्र बनवा ले आयुष्मान कार्ड-नरेन्द्र भारद्वाज भगवान वेदव्यास कुंईरी तथा देवता कोट भझारी के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा दो दिवसीय मिथनु सौह मेला* आनी क्षेत्र में आपदा बरसातों से पहले ही सीपीएस सुंदर ठाकुर के तुगलकी फरमान से आई - विधायक लोकेंद्र कुमार तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर कार्यशाला आयोजित गोंदपुर बुल्लां में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर स्वच्छता ही सेवा एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित खामियों भारी झूठी कांग्रेस सरकार, जनता परेशान : भाजपा राज्यपाल ने ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक का विमोचन किया एनटीपीसी और एनएसआईसीके प्रयासों से महिलायें बन रही सवाबलम्बी जेएनवि ठियोग में 09वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 24 फरवरी 2024 को होगी परीक्षा ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला, मुख्यमंत्री ने परिसर को शिमला के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की बहुमूल्य निधि बताया झूठों की टोली के सक्रिय सदस्य है विक्रमादित्य सिंह : भाजपा टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के भरे जाएंगे 39 पद, 27 व 28 सितंबर को होगी काउंसलिंग चालाकी करके कांग्रेस सरकार आपदा प्रबंधन का ठीकरा केंद्र पर फोड़ने की कोशिश कर रही है :जयराम भाजपा सरकार के दौरान बेचे गए पेपर सदन में रखा ब्यौरा, 13 पोस्ट कोड पर 3 महीने में करेंगे भर्तीयां : सीएम स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिला के 09 पंचायतों को मिला सम्मान झूठी सरकार को 25 सितंबर को घेरेगी भाजपा : नंदा हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला द्वारा जी20 के तहत इंट्रा-क्विज़ इवेंट आयोजित टाऊन हॉल में दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर में 65 दिव्यांगजनों ने करवाया पंजीकरण ग्रामीण विकास मंत्री 20 सितम्बर को करेंगे नाबार्ड उड़ान मेला का शुभारम्भ 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिला स्तरीय सुन्नी दशहरा मेला रिक्त पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित 44 मामलों पर कार्रवाई करके 16,83,387 रूपये कर वसूला- विनोद डोगरा तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए मिलेनियम आईटीआई के प्रशिक्षुओं को किया गया जागरूक सी.एच.सी दाड़लाघाट प्रथम जनवरी, 2024 से होगा क्रियाशील - डाॅ. शांडिल महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित खंड विकास अधिकारियों को बनाया गया पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की करेंगे सुनवाई
-
-
-
Total Visitor : 1,56,11,611
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy