उन्होंने कहा कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली, बघेरी, भाटिया, बोहली, राजकीय उच्च विद्यालय कनाह, केन्द्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन कसौली, पाईनग्रोव स्कूल धर्मपुर, इंटरनेशनल स्कूल कसौली, शिवालिक वैली स्कूल नालागढ़ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलाणा ग्रीन श्रेणी में शामिल किए गए हैं।