मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरूष शामिल
महिला को ईलाज के लिए IGMC ले जाया जा रहा था, कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
स्थानीय वयक्ति एवम् समाज सेवक नरेन्दर पान्टा से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश स्वभाव से अत्यन्त समझदार, दयालु व मेहनती लडका था।
मृतक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र जयलाल शर्मा गांव खादर डाकघर नकौडा़ तहसील चौपाल उम्र करीब 27 वर्ष वर्ष के रूप में हुई है.
इस दुर्घटना में नेपाली मूल के सुपे दमाये पुत्र कुमार दमाये, बास्कोट पंचाल, झरना आँचल, जिला कालिकोट नेपाल की मौका पर मौत हो गई
शुक्रवार को दुर्घटना संभावित स्थल पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा छेड़े गए सर्च आपरेशन में पहाड़ी में अटकी मिली गाड़ी की नंबर प्लेट व चाबी का गुच्छा
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह के समय यह घटना पेश आई। घटना पुराने बस अड्डे के ठीक सामने पेश आई।यह इलाका काफी व्यस्तम रहता है जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस शाम तक यह शिनाख्त ही नहीं कर पाई कि किस गाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है।