Saturday, December 09, 2023
Follow us on
-
खेल
क्रिकेट वर्ल्ड कप में धर्मशाला स्टेडियम कि पूरे विश्व में प्रशंसा : नरेन्द्र अत्री
आईपीएल चेयरमैन अरुण ठाकुर व एचपीसीए की टीम ने सफलतापूर्वक विश्व कप के पांच मैच आयोजित कर अपनी नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता का लोहा मनवाया है। नरेंद्र अत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में भी विश्व स्तर पर भारत का नाम  चमक रहा है।
परनाली ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट,  समाजसेवी विजय बहल ने बांटे पुरस्कार, टाइगर क्लब को दिए 3100 रुपए
वहीं मुख्य अतिथि विजय बहल ने विजेता टीम को 9000 रुपए इनाम राशि भेंट की। वहीं रनरअप रही ऊटपुर टीम को 7000 रुपए राशि इनाम के तौर पर दी गई।
 
गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल ने चार स्वर्ण दो सिल्वर एवं पांच ब्रॉन्ज पदकों सहित 11 मैडल पर कब्जा कर हिमाचल को किया गौरवानदित।

हिमाचल के लिए बॉक्सिंग में 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार नेगी ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और सर्विसेज के खिलाड़ी से फाइनल में कड़े मुकाबले में नगण्य अंतर से स्वर्ण पदक से चूक कर सिल्वर मैडल पर कब्जा करते हुए हिमाचल प्रदेश को खेल मानचित्र पर गौरवांदित किया ।

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल ने तय किए दस (10)मैडल ।

। महिलाओं की कब्बड़ी टीम ने भी राजस्थान को सैमी फाइनल में हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और पदक हासिल करने की उम्मीद को बरकरार रख कर हिमाचल के लिए पदक तय कर लिया । बॉक्सिंग में 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार नेगी ने अपने प्रतिद्वंदियों को सैमी फाइनल में कड़े मुकबले से हराकर फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है।

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल का सातवां मैडल पक्का।

हैंड बाल महिलाओं की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान टीम गोवा को हराया और दूसरे मैच में पंजाब टीम से वॉक ओवर मिलने पर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया जहां आज राजस्थान की टीम से 32-12 के स्कोर पर 20 अंकों की बढ़त से जीत हासिल कर हैंड बाल के सैमी फाइनल में प्रवेश किया।

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने किया आंतर परियोजना वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आगाज

अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता की गरिमा में चार चाँद लगाये ।आयोजित कार्यक्रम की सभी ने सराहना की l

कबड्डी खिलाड़ी ज्योति ठाकुर की मेहनत के फलस्वरूप आज पूरा प्रदेश गौरवान्वित - डॉ. शांडिल

मुख्यमंत्री द्वारा भव्य समारोह में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को किया जाएग सम्मानित - विक्रमादित्य

भारत-न्यूजीलैंड धर्मशाला मैच में खलल डाल सकता है मौसम, करीब 19 साल के बाद जिला शिमला में दर्ज की गई बर्फबारी

22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान भी खलल डाल सकता है।

अंडर 19 छात्रा वर्ग में सांस्कृतिक स्पर्धा में कन्या विद्यालय आनी का रहा दबदबा

बागीपुल स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश ठाकुर ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया था जिसमें से बीते रोज छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में लडकों में 52 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि छात्रा वर्ग में 46 स्कूलों के 495 प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लिया।

गीतांजली,अधव, युग और आरात्रिका जिला शिमला के टेबल टेनिस के चैंपियन 
इसी प्रकार 11 साल से नीचे के एकल लड़के क्षेणी में सेमीफाइनल में अधव, आरव, अयान और सात्विक पहुंचे। फाइनल मुकलबले में अधव ने अयान को हरा कर जीत हासिल की। 
 
उपमुख्यमंत्री ने लड़कों की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
खिलाड़ी खेलों को अनुशासन मंे रहकर खेल भावना से खेलें - अग्निहोत्री
 
वॉलीबॉल में गाहलियाँ विद्यालय रहा उपविजेता  जमा दो स्कूल कोठी में अंडर-19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन चंबा की 2 छात्राओं ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व - अनिरुद्ध सिंह दलाश में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने किया शुभारंभ खेलों में नशा मुक्त ऊना अभियान का असर खेलकूद प्रतियोगिता में आनी आदर्श जमा दो स्कूल आनी ओवरआल चैंपियन कबड्डी में पौंटा तो खो खो में चौक ने मारी बाजी खेलें व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने, शारीरिक व बौद्घिक रूप से विकसित करने में अहम भूमिका निभाती हैं बिलियर्ड्स स्नूकर एसोसिएशन की मनमानी से प्रदेश भर के खिलाड़ियों मे रोष पूजा ने रोशन किया रत्ता खेड़ा का नाम, दौड़ और कुश्ती में जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर नव सृजित संस्था 'अहम् ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष' का उद्घाटन गुरुग्राम में शानदार तरीके से हुआ सुन्नी सड़क सहित कुमारसैन NH 05 पर लैंड स्लाइड, शिमला-चंडीगढ़ NH बन्द हिमलैंड के पास भारी लैंडलाइड, छोटा शिमला और BCS ko jaane वाली सड़क बंद नशे के खिलाफ एक लाख से अधिक "हैंड प्रिंट" प्राप्त कर बनाया विश्व रिकॉर्ड ! 12 से 17 जुलाई तक पांगी में आयोजित होगी "ट्राईअंफ शो ऑन स्नो फुटबाल प्रतियोगिता" कुठार ने गुम्मा को छह विकेट से हराया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होंगे ICC वर्ल्ड कप के पांच मैच। राजधानी शिमला में भारी बारिश की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट “सदभावना कप” स्थगित   21 किमी की दौड़ लगाकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश Big Breaking:आनम खान बनी भारत की पहली गोल्डन गर्ल जिसने एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड नशे के खिलाफ सद्भावना क्रिकेट कप टूर्नामेंट 24,25 जून को श्वाड में  छात्रा वर्ग की अंडर -14 स्कूली  खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न स्वर्ण पब्लिक स्कूल में 30 मई से 3 जून तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चच्योट खंड की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 4 से एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ जलशक्ति विभाग करवाएगा एफआईआर दर्ज विशेष वर्गों के पात्र अभ्यर्थी पीजीडीसीए और डीसीए के लिए करें आवेदन सर्वोच्च न्यायालय ने सरकारी वन भूमि पर खैर के पेड़ों के कटान की अनुमति प्रदान की: मुख्यमंत्री 19 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर दी अपनी जान शिमला के प्रवेश पाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
-
-
-
Total Visitor : 1,59,43,231
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy