लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में डाईट सोलन की रितिका चैहान प्रथम, डाईट कांगड़ा की दीक्षा चैधरी द्वितीय तथा डाईट सोलन की दीपिका वर्मा तृतीय स्थान पर रही।
यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो 22 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल क्रिकेट कप 2023 में जेकेएन लफ़ाली टीम ने सबसे बड़ा स्कोर 200 रन बनाकर हाईस्ट स्कोर बनाने बाली टीम बन चुकी है।
टीम में 6 बेट्समैन 5 तेज बोलर मौजूद है। इस बार आनी का रॉयल क्रिकेट कप मस्त बॉयज मोगड़ा कांगल टीम जीतेगी। यूथ क्लब आनी के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल कप में 116 टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम: विक्रमादित्य सिंह