Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
क्राइम

पुलिस ने एक सप्ताह में एनडीपीएस में दर्ज किया लगातार 7वां मुकद्दमा

-
रजनीश शर्मा 7018631199 | January 30, 2022 04:41 PM
 ऊहल में 55 बोतल व नादौन में 4 पेटी  पकड़ी देसी अवैध शराब
 
 
 
हमीरपुर,
 
अवैध शराब तथा नशा माफिया के खिलाफ हमीरपुर पुलिस का अभियान चरम सीमा पर पहुंच गया है। तलाशी अभियान के दौरान टौणी देवी पुलिस चौकी के तहत 55 बोतल देसी संतरा फूड्स  ऊहल में बरामद की गई है। वहीं 
 जिला पुलिस हमीरपुर  द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर कार्रवाई करते  हुए एक आरोपी व्यक्ति जगजीत सिंह पुत्र  संत राम निवासी गांव  जलाड़ी तहसील नादौन ) के कब्जा से 4 पेटी (36000 मिली लीटर)अवैध देशी शराब  बरामद की गई। इस संदर्भ में थाना नादौन में अभियोग संख्या 11/22 ,  अधीन धारा 39 (1)(ए)  हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन  पंजिकृत किया गया  है तथा आरोपी व्यक्ति  के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी  कार्रवाई की जा रही है।
 
जाहू के नरेंद्र से पकड़ा 9.39 ग्राम चिट्टा
 
 हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र कुमार  पुत्र  बिशन दत्त गांव जाहु खुर्द  तहसील भोरंज  को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई तथा उसके  कब्जा से 9.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है। इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में एफआईआर संख्या 25/22  अधीन धारा 21  एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर के अगामी अन्वेषण जारी है।
 
रघुबीर और रजनीश के कब्जे से मिला 1.7  ग्राम हेरोइन 
 
 हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी अरुण कुमार पुत्र  रघुबीर सिंह गांव पस्तल डाकघर चबुतरा  ) तथा  रजनीश ठाकुर पुत्र  संतोष कुमार गांव बगधार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा उक्त दोनों आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 1.7  ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।इस संदर्भ में थाना नादौन में एफआईआर संख्या 10/22  अधीन धारा 21,29   एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा दोनो आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के अगामी अन्वेषण जारी है।
 
जारी रहेगी कार्यवाही : एसपी 
 
इस बारे  में एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि हमीरपुर पुलिस के द्वारा एक सप्ताह के अंदर एनडीपीएस अधिनियम के अधीन सात मामले    पंजीकृत करने में सफलता प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब, नशा और खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेगी। उन्होंने जनता से भी गुप्त  सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाने की अपील की ताकि असमाजिक तथा अपराधिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के अभियान को और मजबूती मिल सके।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और क्राइम खबरें
चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान चिट्टे के साथ पकड़े लगदेवी हमीरपुर के दो व्यक्ति, 9.36 ग्राम चिट्टा बरामद नेपाली ने किया तेजधार हथियार से हमला ,व्यक्ति की मौत सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 25 साल की कठोर कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा कलंझड़ी माता मंदिर में चोरों ने उड़ाई नकदी ब्रेकिंग शिमला मर्डर केस मनीष का हत्यारा सत्येंद्र पाल सिंह हिमाचल पुलिस की गिरफ़्त में हरियाणा सिरसा में किया गिरफ्तार Murder माल रोड़ पर युवक पर तेजधार से हमला, युवक की मौत. नौकरी के नाम पर ठगी : युवाओं को बांटे नकली नियुक्ति पत्र ,पांच गिरफ्तार कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन भी लूटी अस्मत 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था पप्पू , पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
-
-
Total Visitor : 1,64,73,350
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy