Sunday, April 02, 2023
Follow us on
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

 जिला अस्पताल बिलासपुर में लगाया जायेगा दिव्यांगता शिविर  दिब्यांगता शिविरः-ं डॉ0 प्रवीण कुमार

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 02, 2023 04:58 PM


बिलासपुर,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ0 प्रवीण कुमार ने  जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र बनाने के लिए दिव्यांगता शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन ब्यक्तियों के अधिकार विधेयक 2016 के तहत दिवयांगता के प्रकारों को 7 से बढ़ाकर  21 तक कर दिया गया है जिसमें  ,ंअंधापन , कम दृष्टि , कुष्ठ रोग से पीडित व्यक्ति, बहरापन, लोकोमीटर दिव्यांगता, बौनापन, बौद्विक दिव्यांगता, मानसिक बिमारी, टज्ञॅथ्टज्म् स्पेक्ट।म विकार , सेरेब्रल पाल्सीण् मस्कुलर डिस्टॉफी, , जीर्ण तंत्रिका संबंधी स्थितियां, विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मल्टी पल स्केलेरोसिस, भाषण और भाषा दिव्यांगता, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया , सिकल सेल रोग, बहरापन सहित कई दिव्यांगता , एसिड अटैक पीडित, पार्किसंस रोग से सम्बन्धित व्यक्ति  दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु ऑन लाइन आवेदन कर इस (ूूूण्ेूंअसंउइंदबंतक ण्हवअण्पदद्ध वैवसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर पंजीकरण अवश्य करवाएं और विशेष शिविरों में व हर महीने के प्रथम व तीसरे शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आकर अपना अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र ;न्दपुनम क्पेंइपसपजल प्क् ब्ंतकद्ध बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड तथा दिव्यांग व्यक्ति के 4 फोटो सहित दस्तावेज जरूर साथ लायें।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में  हर महीने के प्रथम व तीसरे शुक्रवार को दिब्यांबता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में प्रार्थी की मैडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की टीम के द्वारा परिक्षण के बाद दिव्यांगता का आकलन किया जाता है तथा दिव्यांग प्रार्थियों के पक्ष में दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय द्वारा जारी किया जाता है। इसके बाद ही प्रार्थी को अपना पंजीकरण सामाजिक कल्याण विभाग में करवाना आवश्यक है।  डा0 प्रवीण ने बताया कि 3 मार्च को  सभी विशेषज्ञ चिकित्सक कैम्प में उपलब्ध रहेंगे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
कुल्लू जिले में कोविड  के 8 नये मामले एसजेवीएन द्वारा कारपोरेट कार्यालय में आयोजित रक्‍तदान शिविरों में आज तक का सर्वाधिक 179 यूनिट रक्तदान किया गया Covid-19 के मामलों को देखते हुए मास्क लगाने सहित अन्य नियमों के पालन करने की हिदायत  विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली जायेगी जागरूकता रैली प्रीडायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर नियंत्रित करने में कारगर है बादाम का सेवन सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल: डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत थीम के तहत आरएच ऊना में साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी नदी में छोड़ा जा रहा बड़ागावँ सीवरेज प्लांट का गंदा पानी, पशु हो रहे बीमार,फसलें हो रही खराब ,मंत्री ने दी कंपनी को चेतावनी डोडरा-क्वार से घायलों को एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी में चिकित्सा सुविधा प्रदान ग्राम पंचायत कुशवा और खरगा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांचा 458 लोगों का स्वास्थ्य
-
-
Total Visitor : 1,43,91,393
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy