Friday, June 09, 2023
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
पोल खोल

एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ जलशक्ति विभाग करवाएगा एफआईआर दर्ज

-
रजनीश शर्मा | May 21, 2023 04:01 PM
 
 
 हमीरपुर,
 
जलशक्ति विभाग हमीरपुर जिला के  ठाणा दरोगण  से मंडी के  पाडछू तक एनएच 3 निर्माण कर रही कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाएगा। यह एफआईआर सोमवार को दर्ज हो सकती है। जल शक्ति विभाग उपमंडल ऊहल के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि एनएच निर्माण कंपनी उनकी एक बात भी नहीं सुन रही है और अपनी मर्जी से पेयजल पाइपों को क्षतिग्रस्त कर लोगों को पेयजल से वंचित कर रही है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी के ठेकेदार और साइट इंजीनियर जल शक्ति विभाग के फोन तक नहीं उठा रहे हैं जबकि लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं । कंपनी अवार्ड टेंडर की शर्तों के मुताबिक टूटी पेयजल पाइपों की समय पर रिपेयरिंग नहीं करवा पा रही है।  जल शक्ति विभाग का दावा हैं कि उनकी तरफ से पेयजल की कोई कमी नहीं है लेकिन एनएच निर्माण कंपनी की मनमर्जी के चलते लोगों को पेयजल की दिक्कत आ रही है। एसडीओ राकेश कुमार ने यह भी बताया कि एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ पहले भी जल शक्ति विभाग एफआईआर दर्ज करवा चुका है । निर्माण कंपनी की मनमर्जी के कारण लोग सिर पर घड़े उठा पानी ढोने को मजबूर हो गए हैं । यह समस्या कोट से लेकर पंजोत तक दर्जनों गांवों में विकराल रूप धारण करती जा रही है। लोग कई दिनों से स्टोर किया हुआ पानी पीने को मजबूर हैं । ऐसे  में जल शक्ति विभाग की निर्माण कंपनी पर कानूनी कार्यवाही आम लोगों को रीलीफ  दे पाने में कारगर साबित हो सकती है 
 
 
 
 
निर्माण कंपनी गाबर या फिर सूर्य ! 
 
ठाणा दरोगण से मंडी तक 109 किलोमीटर ग्रीन  एनएच का कार्य अभी होना है। इस 109 किलोमीटर के भाग को एनएचएआई ने तीन पैकेज में बांटा है। पहला पैकेज हमीरपुर से करनोल 40 किलोमीटर है, दूसरा पैकेज करनोल से कलवाण 28 किलोमीटर, जबकि तीसरा कलवाण से मंडी 41 किलोमीटर है।  हमीरपुर के ठाणा दरोगन से मंडी तक 109 किलोमीटर एनएच के कार्य के लिए  एनएचएआई ने तीन पैकेज में बांटा है। पहले और तीसरे पैकेज का टेंडर स्वदेशी कंपनी गाबर को अवार्ड हो चुका है।  गावर कंपनी ने इसे आगे सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को सबलेट कर दिया है। देखना यह हैं कि जल शक्ति विभाग सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाता है या फिर गाबर कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाएगा।
 
 
क्या कहते हैं अधिकारी
 
जल शक्ति विभाग ऊहल उपमंडल के सहायक अभियंता राकेश कुमार के अनुसार एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ पेयजल पाइपों को क्षतिग्रस्त कर रिपेयरिंग न करने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। इस बारे उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और पोल खोल खबरें
Breaking News: पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकती" क्योंकि मैं मीडिया से हूं पोल खोल:ग्राम पंचायत बस्सी के उप प्रधान के खिलाफ दायर याचिका में 2 साल से नहीं हो पाया निर्णय। पीड़ितों के हितों के लड़ाई लड़ेगा एनएच 3 प्रभावित पीड़ित मंच सप्ताह भर से पीने के पानी की टौणी देवी में विकराल हुई समस्या पोल खोल : गौसदन बनाने की योजना फाइलों तक सीमित शिमला में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर एसएचओ सहित बाकी कर्मी नशे में मिले धुत, एसपी ने किया सस्पेंड कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार जंगलों में लगे हर जगह प्लास्टिक और मलबे के ढेर Exclusive: https://youtu.be/x8hVUkvs1yw चुराह विधानसभा की ग्राम पंचायत चिरोड़ी और करेरी बाबला , कलहल में पिछले 1 साल से नहीं सड़क सुविधा
-
-
Total Visitor : 1,49,24,666
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy