Friday, April 26, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
देवता कोट भझारी के सानिध्य् में ग्रामीण मेले की धूमएसडीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितआयुर्वेद के महत्व बारे जानकारी दी गईस्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोरशिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजितरतन चंद निर्झर 43 पोलिंग स्टेशन में पैदल यात्रा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए करेंगे जागरूक, मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना हरी झंडी  दिखा कर करेंगे रवाना युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी: नरेंद्र अत्रीकन्या  विद्यालय में  सोमवार  से  शुरू  होगा  दस दिवसीय  संस्कृत  संभाषण शिविर
-
हिमाचल

ओल्ड पेंशन बहाल भाजपा बदहाल ।।बलदेव ठाकुर।।

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | June 04, 2023 06:34 PM

शिमला,

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने भाजपा के नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पूर्व की भाजपा सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कार्यकाल में जनहित का एक भी कम नही कर पायी और पूरे पांच वर्ष भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान मे बीत गए ।और प्रदेश का जनमानस चाहे कर्मचारी अधिकारी वर्ग या बेरोजगार युवा वर्ग बार बार जयराम सरकार के सामने अपनी समस्याओं को गिड़गिड़ाते रहे ।
               बलदेव ठाकुर ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग बार बार प्रदेश सरकार के तहत  रोजगार के लिए परीक्षा देते रहे किन्तु भ्र्ष्टाचार की सीमा इतनी बढ़ गयी थी कि कानून की रक्षक मानी जाने वाले पुलिस विभाग में ही पेपर लीक का बहुत बड़ा मामला सामने आया ।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कोवीड्ड काल मे हुआ घोटाला किसी से छिपा नही है ।
            बलदेव ठाकुर ने कहा कि स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड में भाजपा शासन में पूरे पांच साल पेपर पहले ही बिक जाते थे और जो युवा दिन रात ईमानदारी से मेहनत कर रहा था उसको भ्र्ष्टाचार के चलते मेरिट से बाहर कर दिया जाता था ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बागडोर जैसे ही  मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु ने संभाली पहले दिन ही उन्होंने साफ कर दिया कि पिछली भाजपा सरकार ने  पांच साल भ्र्ष्टाचार की हर सीमा लांघी किन्तु वर्तमान काँग्रेस सरकार भ्र्ष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगी और इसी के चलते  भ्र्ष्टाचार के अड्डे स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड हमीरपुर को भंग कर दिया और उसके कई कर्मचारी औरबोर्ड सचिव सलाखों के पीछे गया ।
         बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता बार बार बयान देकर जनमानस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे कि बेशक काँग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की गारंटी दी है किंतु किसी भी सूरत में ओल्ड पेंशन बहाल नही हो सकती  और जब केबिनेट मे मुख्यमंत्री सुखविन्दर सूक्खु की अध्यक्षता में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का मेमोरेंडम जारी हुआ तब भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम समेत सभी भजपा नेता यही कहकर लोगो को गुमराह करने की कोशिश करते रहे कि केबिनेट मे ओल्ड पेंशन को लेकर जो मेमोरेंडम सामने आया1है वो गलत है ।
         बलदेव ठाकुर ने कहा कि।प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने अपनी दृढ़ इच्छा1 शक्ति के चलते ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के साथ साथ ये भी साफ कर दिया1था कि बेशक ओल्ड पेंशन बहाल होने से 900 करोड़ का वितीय बोझ प्रदेश पर पड़ेगा किन्तु ये पैसा कन्हा से आएगा उसका इंतजाम भी कर दिया गया है और ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होने से लगभग एक लाख  छतीस हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और कर्मचारियों का शोषण जो भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में किया वर्तमान की काँग्रेस सरकार कर्मचारियों के हितों की पूरी रक्षा करेगी ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि जिस दिन से ओल्ड पेंशन स्कीम प्रदेश की सूक्खु  सरकार ने बहाली की है उस दिन के बाद भाजपा मानसिक बदहाली के दौर से गुजर रही है और अब भाजपा जनता को गुमराह करने के  नए हथकंडे ढूंढ रही है । और अब जब ओल्ड पेंशन का मुद्दा भाजपा के हाथ से छीन लिया गया  अब रोज महिलाओं को 150 0 रुपये देने को।लेकर जनता को गुमराह कर रहे है जबकि महिलाओं को पहले चरण में 1500 रुपये प्रति माह देने का खाका तैयार कर लिया गया है और पहले चरण में सबसे कम आय वाली  लगभग 10533021 महिलाओं को 1500रुपये प्रति माह एक महिला सम्मान निधि के रूप मे दिए जाएंगे और इसी तरह दूसरे चरण में भी महिलाओं को अन्य1500 रुपये दिए जाने है  बलदेव ठाकुर ने कहा कि  सूक्खु सरकार चरणबद्ध तरीके से चुनाव से पहले किये गए वादों को पूरा कर रही है और भाजपा नेताओं को बजाए झूठे षड्यंत्र कर लोगो को गुमराह करने के ककाँग्रेस सरकार के साथ मिल कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने मे मदद करनी चाहिए ।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
देवता कोट भझारी के सानिध्य् में ग्रामीण मेले की धूम एसडीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित आयुर्वेद के महत्व बारे जानकारी दी गई स्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर शिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजित रतन चंद निर्झर 43 पोलिंग स्टेशन में पैदल यात्रा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए करेंगे जागरूक, मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना हरी झंडी  दिखा कर करेंगे रवाना  युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी: नरेंद्र अत्री कन्या  विद्यालय में  सोमवार  से  शुरू  होगा  दस दिवसीय  संस्कृत  संभाषण शिविर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प : बिंदल ऊना क्षेत्र के पीआरओ और एपीआरओ के लिए प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,64,70,758
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy