Wednesday, May 01, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
अक्षिता रही तीनों संकायों में प्रथम ,टौणी देवी  स्कूल का परीक्षा परिणाम  92.4   प्रतिशत रहाजिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिड़गांव के सुन्धा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण सुजानपुर में भाजपा और कांग्रेस का एक धड़ा राकेश ठाकुर को आजाद लड़वाने को बना रहा दबावडीसी व एसपी ने जुब्बल विस क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षणबड़सर में किसान मोर्चा की बूथ विजय संकल्प बैठक आयोजितहमीरपुर से अनुराग के खिलाफ कांग्रेस में सतपाल को उतारने की "राय ज्यादा "प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आरम्भपीएम श्री आदर्श विद्यालय आनी का बोर्ड 10+2  रिजल्ट में जलवा बरकरार* 
-
बिहार

अज्ञात लोगों ने किया महेश प्रसाद के मकान को किया ध्वस्त (नवादा )बिहार,

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | July 16, 2023 06:26 PM

 

(नवादा )बिहार,
बिहार के नवादा जिला में आज कल शरारती तत्व कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उसका जीता जागता उदाहरण बिहार के नवादा जिला के मोहल्ला प्रसाद बीघा में देखने को मिला जिसमें 10 से 12 सरारती तत्वों ने महेश प्रसाद के मकान को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया। जी हां मामला कुछ इस तरह है कि कुछ शरारती लोग जेसीबी लेकर आए और महेश प्रसाद के मकान को बिल्कुल धराशाई कर दिया महेश प्रसाद बताते हैं कि यह मकान उन्हे तोहफे के तौर पर मिला था जिस पर 14 जुलाई की रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच कुछ अपराधी किस्म के लोगों को सांठगांठ कर सुजीत कुमार ,सुभाष प्रसाद और सुबोध कुमार ने शरारती लोगों को इकट्ठा किया और जेसीबी लेकर हमारे मकान को गिराया उसके बाद घर में रखा हुआ सामान भी चुरा कर ले गए। महेश प्रसाद बताते हैं कि प्रसाद मोहल्ले में मकान पुराना था लगभग 500000 के करीब उनको इसमें नुकसान हुआ है । महेश प्रसाद आगे बताते हैं कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि मकान की जगह पर दूसरे पक्ष के लोग सामान गिरा रहे हैं जिससे कि वह कब्जा कर सकें। हिमालय अपडेट से बात करते हुए महेश प्रसाद के भतीजे अंकित ने बताया कि हमने पुलिस को एफ आई आर के लिए आग्रह किया लेकिन पुलिस मौके पर आई लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है और जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं अंकित कहते हैं कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई तो वह इस मामले में जिला अधिकारी से मिलेंगे। अंकित कहते हैं उन्हें शक है कहीं पुलिस भी अपराधियों के साथ सांठगांठ ना कर बैठी हो।

-
-
Related Articles
Have something to say? Post your comment
-
और बिहार खबरें
-
-
Total Visitor : 1,64,86,067
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy