Saturday, September 30, 2023
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
"दृष्टिपत्र" महाविद्यालय की प्रगति, दिशा-दशा एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज - विक्रमादित्य सिंहमशरूम कल्टीवेशन हेतू प्रशिक्षण 5 अक्तूबर से शुरू- संदीप ठाकुरमंडी में 8 केंद्रों पर होगी एचएएस परीक्षाप्राकृतिक खेती को अपनाकर सफलता की कहानी लिखी हरोली के प्रगतिशील किसान विजय कुमार ने, प्रतिमाह कमा रहे 20 हज़ारएलआर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से यूनिवर्सिटी रैकिंग में हासिल किए तीन स्थान ।रेलवे कर्मचारी ने फंदा लगाकर जीवन लीला करी समाप्त रामपूर एचपीएस द्वारा 1 अक्तूबर "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023" के रूप में मनाया जाएगा।नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में गूंजे शहर वासियों के मुद्दे
-
हिमाचल

मेलों से बढ़ता है समाज में समरसता व सौहार्द - डाॅ. शांडिल

 
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | September 17, 2023 06:49 PM

सोलन,


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें सहेज कर रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओच्छघाट में आयोजित छिंज मेले को संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि मेले प्राचीन समय से ही मिलने-जुलने का केन्द्र रहे हैं। मेले देश की एकता और अखण्डता को भी मज़बूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे मेलों की परम्परा को टूटने न दें। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार युवा पीढ़ी को इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी देने का साधन भी है। उन्होंने कहा कि मेले ठोड़ा, कुश्ती एवं कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने में भी सहायक रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेलों के माध्यम से जहां समाज में समरसता व सौहार्द बढ़ता है, वहीं भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। आज के इस दौर में मेलों के महत्व को बनाकर रखना बड़ी चुनौती है, इसके बावजूद प्रदेश के लोगों ने अपनी प्राचीन परम्पराओं को संजो कर रखा है, जोकि खुशी की बात है।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है। इस विकट परिस्थिति में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी क्षमता से बढ़कर अपने संचित धन से 51 लख रुपए की राशि आपदा राहत कोष में अंशदान के रूप में दान देकर अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी अपनी क्षमता अनुसार आपदा राहत कोष में धनराशि दान दें ताकि आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा इस अवसर पर मेला मैदान निर्माण के लिए 05 लाख रुपए, मुख्य सड़क से मेला मैदान तक एंबुलेंस मार्ग के लिए 02 लाख रुपए तथा लांडो सड़क निर्माण के लिए 02 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
इससे पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मनोज वर्मा, जोगेंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान पूनम शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती तथा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
माँ भगवती मेला समिति ओच्छघाट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए की राशि का चेक दान दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मेला मैदान की आधारशिला रखी।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों की मांगों पर विचार कर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य मनोज वर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस के समिति के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, मनोनीत पार्षद रजत थापा व विनेष धीर, बीडीसी सदस्य अनीता और आशीष शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत सनहोल के प्रधान कुसुम ठाकुर, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के प्रधान रवि जोशी, मेेला समिति के प्रधान विक्रम शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमित रंजन तलवार सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
"दृष्टिपत्र" महाविद्यालय की प्रगति, दिशा-दशा एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज - विक्रमादित्य सिंह मशरूम कल्टीवेशन हेतू प्रशिक्षण 5 अक्तूबर से शुरू- संदीप ठाकुर मंडी में 8 केंद्रों पर होगी एचएएस परीक्षा प्राकृतिक खेती को अपनाकर सफलता की कहानी लिखी हरोली के प्रगतिशील किसान विजय कुमार ने, प्रतिमाह कमा रहे 20 हज़ार राजकीय महाविद्यालय आनी की नई पीटीए कार्यकारिणी का हुआ गठन   पप्पू सत्या तीसरी बार चुने अध्यक्ष कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल जगत सिंह नेगी ने किलाड़ और तीसा में व्यवस्थाओं का लिया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष ने नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में लिया भाग जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता  ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,56,40,017
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy