Sunday, May 19, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
हिमाचल

विश्लेषण : बिलासपुर के 3 लाख 30 हजार 782 मतदाता बनेंगे डिसाइडिंग फैक्टर

-
रजनीश शर्मा । | May 06, 2024 04:35 PM

हमीरपुर,

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर जिला के 3 लाख 30 हजार 782 मतदाता डिसाइडिंग फैक्टर बन गए हैं । वजह साफ है । बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला से तथा कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा ऊना जिला से हैं । इसके अतिरिक्त अन्य तीन विस क्षेत्रों जसवां परागपुर, देहरा और धर्मपुर में 2 लाख 43 हजार 175 मतदाता भी तय करेंगे कि उन्हें ऊना नंबर वन करना है या फिर हमीरपुर जिला के समीरपुर से संबंधित अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार जीत का ताज पहनाना है।
आपको बता दें कि हिमाचल में नामांकन पत्र भरने का कार्य मंगलवार से शुरू हो जाएगा। लोकसभा की चार और विधानसभा की सभी छह सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर पाएंगे। निर्वाचन विभाग चुनाव प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। इस अधिसूचना में चुनाव का शेड्यूल शामिल रहेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के अलावा छह विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। प्रदेश में आखिरी चरण में पहली जून को मतदान होना है।

सीएम सुक्खू के क्षेत्र नादौन में सबसे ज्यादा वोटर

संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में मतदाता की संख्या की दृष्टि से ऊना व हमीरपुर जिला निर्णायक होंगे। इन जिलों में जिस राजनीतिक दल का दबदबा रहेगा उसकी जीत की राह आसान होगी। संसदीय क्षेत्र के 17 विस क्षेत्रों में से सीएम सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में सबसे अधिक मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 94264 मतदाता हैं। यह 17 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 74763 मतदाता हैं। इस सीट में बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर के 14 विधानसभा क्षेत्रों के साथ कांगड़ा के दो और मंडी का एक विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसमें ऊना जिले में सबसे अधिक 4 लाख 27 हजार 884 जबकि बिलासपुर में 3 लाख 30 हजार 782 मतदाता हैं। हमीरपुर जिले में 4 लाख 13 हजार 883 मतदाता हैं। अन्य तीन विस क्षेत्रों जसवां परागपुर, देहरा और धर्मपुर में 2 लाख 43 हजार 175 मतदाता हैं। ऐसे में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जीत की राह हमीरपुर व ऊना जिलों से होकर ही निकलेगी। संसदीय क्षेत्र में कुल 1784 बूथ हैं। नादौन विस क्षेत्र में सबसे अधिक 121 बूथ पर मतदान होगा

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
पीएम श्री विद्यालय आनी में शिवानी हेड गर्ल तथा नीरज हेड बॉय निर्वाचित  दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री भाजपा की रैलीयां फ्लॉप शो, जनता को नहीं लुभा पा रहे BJP के जुमले:  संजय अवस्थी भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने सोलन ज़िला में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित मनाली-लेह राजमार्ग (एनएच-03) यातायात की आवाजाही के लिए बहाल  अर्की बाज़ार में जागरूकता रैली निकाल मतदान करने की अपील मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील देश का लोकतंत्र मजबूत करेगा इंडिया गठबंधन: नरेश चौहान स्वीप टीम द्वारा चुवाड़ी चौगान में चुनावी मेले का किया आयोजन
-
-
Total Visitor : 1,65,20,869
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy