Saturday, October 05, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
फोरलेन  समस्याओं का निपटारा तुरंत करें- उपायुक्तलाहौल के गोंधला पंचायत में विश्व पशु दिवस का किया गया आयोजन मंडियों के स्थानांतरण से यातायात होगा व्यवस्थित - उपायुक्तब्रह्माकुमारी  राज योगा मेडिटेशन सेंटर  मनाली  ने केलांग में नशा निवारण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।उपायुक्त ने की कल्याण विभाग की विभिन्न समितियों के कार्यों की समीक्षाकांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर है कोई हिसाब नहीं : नड्डाप्रदेश में ‘शौचालय कर’ का कोई प्रस्ताव नहींः मुख्यमंत्रीडॉ. शांडिल ने शमरोड़ में किया 13 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण
-
धर्म संस्कृति

देव आगमन के साथ चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला शुरू

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | May 07, 2024 07:58 PM

लोगों को दी मेले की बधाई

 


आनी,

कुल्लू जिला के आनी वाहय सिराज क्षेत्र का प्रमुख ऐतिहासिक. प्राचीनतम एवम. सांस्कृतिक 4 दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला मंगलवार को देवी देवताओं के आगमन के साथ शुरू हो गया। इस मेले में देवता शमशरी महादेव. देवता पनेउईनाग. देवता कुलक्षेत्र महादेव. देवता देहुरी नाग तथा देवता बयुंगली नाग ने अपने कारकूनों व सैकडों देवलुओं के साथ शिरकत की. जिनका मेला कमेटी द्वारा पारम्परिक तरीक़े से भव्य स्वागत किया गया। देवताओं ने मेला स्थल पर पहुंचते ही वादय यंत्रों की थाप पर सुंदर देव नृत्य कर खूब छटा विखेरी। चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले का विधिवत शुभारंभ आनी खंड की 16 पंचायत की महिला प्रधानों ने सामूहिक रूप से बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। इन महिला प्रधानों में प्रधान बिशलाधार रीना कटोच्. प्रधान करशेईगाड़ शारदा देवी. प्रधान कोटासेरी पुष्पा देवी. प्रधान खनाग मोर दासी. प्रधान खणी डोलमा देवी . प्रधान कमांद रीमा ठाकुर. प्रधान कोहिला अनिता ठाकुर. प्रधान बुच्छेर चंद्रा देवी. प्रधान कुठेड मोनिका. प्रधान नम्होंग उर्मिला देवी. तथा प्रधान तलुना रोशना देवी आदि शामिल रहीं. जबकि इस कार्य क्रम की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने की। उनके साथ बीडीसी सदस्य आशा देवी व रमिला देवी भी मौजूद रहीं। मेले के शुभारंभ पर  मेला कमेटी अध्यक्ष लाल व उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने सभी अतिथियों को टोपी. बैच व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। मुख्यातिथि ने इस दौरान मेले में खण्ड विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूह तथा नाबार्ड द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर उनका अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधान रीना कटोच् ने अपने सम्बोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं. जिन्हें सजोये रखना हमारा परम कर्तव्य है।उन्होंने इस मौके पर मेले के सफल आयोजन में सभी अधिकारियों,मेला कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों तथा स्थानीय जनता से बेहतर सहयोग की आशा जताई।उन्होंने इस मौके पर लोगों से आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर प्रजातंत्र को मजबूत करने का आहवाहन किया। उन्होंने इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सभी महिला प्रधानों की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए सामूहिक तौर पर एक लाख रुपये की राशि प्रदान की। इससे पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष लाल सिंह ने अपने संबोधन में आनी मेले के आयोजन पर प्रकाश डाला और सफल आयोजन के लिए सभी से बेहतर सहयोग की आशा जताई। मेले के शुभारंभ पर मतदान जागरूकता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमे बिभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।वहीं शुभारंभ पर ,सरस्वती विद्या मंदिर. हिमालयन मॉडल स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर दीवान राजा व कुंदन शर्मा ने किया। मेले के शुभारंभ पर मेला कमेटी के तमाम सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और धर्म संस्कृति खबरें
आनी के शमशरी महादेव मंदिर शमशर और आनी बाजार में 22 जुलाई को होगा भव्य आयोजन 60 वर्षों के बाद रघुपूर गढ के ऐतिहासिक दौरे पर जाऐंगें कुंईरी महादेव व्यास ऋषि* स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की 15 जून को देवता साहिब  पंचवीर जाएंगे रघुपुरगढ़ यात्रा पर 21 जून को 11 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा आयुष विभाग आनी  के ठोगी गाँव में माहूँनाग मेले की धूम आ जाओ माँ दिल घबराये देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए पर झूम उठे भक्त विशु मेला पबास जिसमे आपके पांशी दल ननाहर बनाम शाठी दल मझारठी को आंमत्रित किया जा रहा है जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली फोक  सिंगर ए.सी भारद्वाज. सुरेश शर्मा. हनी नेगी. राज ठाकुर. तथा शेर सिंह कौशल ने अपनी गायकी से  लूटा आनी वासियों का दिल जिला स्तरीय आनी मेला सात से मई तक देवी देवताओं के आगमन से शुरू होगा प्राचीन मेला
-
-
Total Visitor : 1,67,95,673
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy