Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
खेल

फिट इंडिया हिट इंडिया मोमेंट के तहत 16 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे क्रिकेट मैच;तोमर

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | October 31, 2019 08:54 PM

शिमला ,

स्पोर्ट्स एवं एंटी ड्रग्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के उत्कृष्ट नेतृत्व में स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छता अभियान पूरे राष्ट्र में पूर्ण सफलता के साथ चलाया गया वही हाल ही में उन्होंने फिट इंडिया हिट इंडिया को महत्व प्रदान करते हुए एक नारे के रूप में उद् घोषित किया है जिसका तात्पर्य है यदि हम फिट है तो सब जगह हिट है । उसी का अनुसरण करते हुए हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर ने फिट हिमाचल ड्रग फ्री हिमाचल एक महत्वपूर्ण नारे के साथ पूरे प्रदेश को एक संदेश देने का अथक प्रयास किया है । उसी कढ़ी मैं इस नारे को प्रमुखता देते हुए तथा इसके लिए लोगों को प्रेरित करते हुए फिट हिमाचल ड्रग फ्री हिमाचल के लिए राज्यपाल एकादश मुख्यमंत्री एकादश पत्रकार एकादश तथा चेयरमैन एकादश के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 16 नवंबर 2019 वह 17 नवंबर 2019 को शिमला के स्थित बिशप कॉटन स्कूल में स्पोर्ट्स एवं एंटी ड्रग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में किया जा रहा है । उन्होंने बताया इंस्टॉलमेंट में क्रमशः चार टीमें खेल रही है राज्यपाल एकादश मुख्यमंत्री एकादश पत्रकार एकादश तथा चेयरमैन एकादश । उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएंगे 16 नवंबर को प्रथम मैच राज्यपाल एकादश तथा प्रेस एकादश के बीच खेला जाएगा और इसी दिन दूसरा मैच मुख्यमंत्री एकादश तथा चेयरमैन एकादश के बीच खेला जाएगा उन्होंने बताया टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन 16 नवंबर को माननीय राज्यपाल महोदय  बंडारू दत्तात्रेय करेंगे जबकि  नंदलाल शर्मा आईएएस अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक सतलुज जल विद्युत निगम वरिष्ठ अतिथि होंगे ।
उन्होंने बताया टूर्नामेंट के दूसरे मैच का उद्घाटन 16 नवंबर को दिन में 1:00 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल करेंगे उन्होंने बताया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा किस का शुभ आरंभ प्रातः 10:00 हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर करेंगे जबकि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष अतिथि होंगे उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में रंगीन पोशाक में खेल खेला जाएगा राज्यपाल एकादश को न्यूजीलैंड मुख्यमंत्री एकादश कोर्ट इन इंडिया प्रेस एकादश को टीम ऑस्ट्रेलिया तथा चेयरमैन एकादश को टीम इंग्लैंड जैसी डिजाइन की हुई पोशाक मुहैया करवाई जाएगी ।
उन्होंने बताया यह मैच 20 20 ओवरों का होगा अंतरराष्ट्रीय अंपायर इसका संचालन करेंगे और सफेद गेंद वह काली स्टम्स का इस्तेमाल किया जाएगा यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी ।
प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष करण नंदा सह सचिव आदित्य पूर्ण कोषा अध्यक्ष जगदीश शर्मा प्रेस सचिव दिनेश शर्मा सदस्य संजीव उपस्थित रहे ।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
रामपुर एच पी एस द्वारा 23वें ICPSU कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 23 वें आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी टूर्नामेन्ट का आगाज बिलासपुर के अनीश चंदेल ने जीती मंडी ओपन हॉफ मैराथन हिमाचल केसरी पहलवान सुखदेव सिंह जम्वाल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष। नील कमल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष। हिमालय रूप कुश्ती अखाड़ा ध्वाल के पहलवान सिद्धार्थ बने हमीरपुर केसरी। संजय कुमार (Adv.Supreme Court Of India) बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आनी में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू आनी में रॉयल क्रिकेट कप  प्रतियोगिता 2024 के आयोजन  बारे बैठक आयोजित  नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन जीती आंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता
-
-
Total Visitor : 1,64,73,689
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy