पेड़ गिरने की ये एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना है।उधर दियाण्डली नाला अपने उफान पर था काबिले गौर है नेरवा का ये दियाण्डली नाला हर बरसात में बहुत ज्यादा खतरनाक है
चालक को आई मामूली चोटें
चौपाल थाना से मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने एक दूसरी जेसीबी की सहायता से युवक के शव को निकाल कर पोस्टमॉर्टम हेतु चौपाल अस्पताल पंहुचाया गया है ।
https://youtube.com/channel/UCKCT6PqdI1kkJU6jlYzF62g
दोनों व्यक्तियों को इस हादसे में हल्की चोटे आई है स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्ति स्वयं घटना स्थल से सड़क तक पैदल पहुंच आए स्थानीय लोगों की सलाह से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा ले जाया गया है ।
कुल्लू के सैंज घाटी के अत्यंत दुखद घटना
स्थानीय लोग घायलों को नेरवा और चौपाल के अस्पतालों में लेकर गए, परन्तु एक नेपाली व्यक्ति की अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि चालक ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया !
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शनिवार को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।