स्थानीय लोग घायलों को नेरवा और चौपाल के अस्पतालों में लेकर गए, परन्तु एक नेपाली व्यक्ति की अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि चालक ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया !
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शनिवार को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।
मृतकों की शिनाख्त बस चालक अनीश कुमार के रूप में हुए हैं अनीश कुमार साधुपुल रूढ़ा गांव के रहने वाले थे।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उधर प्रशासन की और से एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को 10 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार ठियोग से चलौंथा जा रही थी और चलौंथा के समीप करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया है।
आनी में मोबाइल की दुकान में आग से लाखों का नुकसान
एसडीएम ने दिए नुकसान का आकलन करने के निर्देश
आगजनी के कारणों का नहीं चल पाया पता