चण्डीगढ़ से सड़क मार्ग से शहीद की पार्थिव देह हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के क़ड़ोहता गाँव लाई जाएगी । यहाँ शहीद अंकुश ठाकुर के अंतिम दर्शनों के बाद बरसेला नाला में पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ पार्थिव देह को मुखाग्नि दी जाएगी।क़ड़ोहता में शहीद को विदाई देने के लिए सेना एवं हमीरपुर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि अमर शहीद अंकुश की पार्थिव देह आज इनके पैतृक गाँव पहुँच रही है।