Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

जिला ऊना में आयुष्मान व हिमकेयर से 3874 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | February 07, 2020 06:43 PM
ऊना,
 
 
स्वास्थ्य बीमा योजनाओं आयुष्मान भारत व हिमकेयर के माध्यम से जिला ऊना में 3874 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज बचत भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान दी। 
डीसी ने कहा कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिला ऊना में 44,816 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, जिनमें से 1300 लोगों ने स्वास्थ्य बीमा की सुविधा का लाभ लिया और उनके इलाज पर 1.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसी प्रकार हिमकेयर योजना के अंतर्गत जिला में 27,726 परिवार पंजीकृत हुए, जिनमें से 2574 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया और इस पर 1.21 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजना के अंतर्गत परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की सहारा योजना के संबंध में भी जानकारी दी। संदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा में सरकार की यह एक नई पहल है और इस योजना के अंतर्गत जिला में 460 आवेदन आए हैं, जिनमें से 285 प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं। जिला में 114 मरीजों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई है, जिसमें  2000 रूपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह धनराशि लाभार्थी के खाते में जमा होती है। 
इस अवसर पर उपस्थित सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी साझा की। 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने किया रक्तदान राजकीय  प्राथमिक पाठशाला महालियत में चिकित्सा शिविर आयोजित अच्छे  स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है-ओम कांत ठाकुर कराणा में 53 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच आयुष  हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने
-
-
Total Visitor : 1,64,73,811
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy