Friday, April 26, 2024
Follow us on
-
खेल

राज्य स्तरीय ड्राप रोबॉल स्पर्धा नेरवा में शुरू।

-
बालम गोगटा, जिला प्रमुख ब्यूरो, हिमालयन अपडेट | November 12, 2021 06:32 PM

चौपाल,

नेरवा में तीन दिवसीय राज्य स्ट्र्रीय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई,जिसमे विभिन्न वर्गों में सात जिलों के तीन सौ खिलाडी भाग ले रहे है ! स्पर्धा का विधिवत शुभारम्भ बीडीएस अध्यक्षा रिंकू शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ! इस मौके पर नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्षा बबिता तंगड़ाईक,बीडीसी सदस्य मधु रमचाईक एवं पार्षद शूरवीर राणा बतौर विशेषातिथि मौजूद रहे ! प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी है ! बता दें कि इस खेल को आधुनिक और अद्भुत खेल के रूप में जाना जाता है ! यूं तो यह पांडवकालीन द्वापर युग का अति प्राचीन खेल माना जाता है,परन्तु वर्तमान समय में भारत में इस खेल के जन्मदाता हरयाणा निवासी ईश्वर आर्य है,जिन्हों ने इसे आधुनिक रूप देकर ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलवाई है ! आज के समय में यह खेल देश के पच्चीस राज्यों के अलावा विश्व के दो दर्जन से भी अधिक देशों में खेला जाता है ! बात प्रदेश की की जाए तो हिमाचल में इस खेल को चौपाल की देवत पंचायत रखने वाले शारीरिक शिक्षक गोविन्द सिंह चाईंक लेकर आये थे ! इसके बाद उनके आलावा समाजसेवी विशाल जोकि इस खेल के डेवलपमेंट बोर्ड के चेरमान है, उनके प्रयास से यह खेल प्रदेश में नित नई पहचान बना रहा है एवं इसे प्रदेश के स्कूलों में मान्यता दिलवाने के लिए प्रदेश ड्राप रोबॉल संघ द्वारा हरेक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है ! युवाओं में इस खेल के प्रति आकर्षण का नतीजा है कि बीते समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रिय स्तर पर भी मैडल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ! यही नहीं संघ द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए इस खेल का स्लोगन 'नशे को दूर भगाओ,बच्चों को ड्राप रोबॉल खिलवाओ' दिया गया है ! बहरहाल यह अद्भुत और आधुनिक खेल प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है ! इस अवसर पर प्रदेश ड्राप रोबॉल संघ के अध्यक्ष अमित सिंह चौहान,महासचिव गोविन्द सिंह चाईंक एवं डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन विशाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे !

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
रामपुर एच पी एस द्वारा 23वें ICPSU कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 23 वें आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी टूर्नामेन्ट का आगाज बिलासपुर के अनीश चंदेल ने जीती मंडी ओपन हॉफ मैराथन हिमाचल केसरी पहलवान सुखदेव सिंह जम्वाल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष। नील कमल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष। हिमालय रूप कुश्ती अखाड़ा ध्वाल के पहलवान सिद्धार्थ बने हमीरपुर केसरी। संजय कुमार (Adv.Supreme Court Of India) बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आनी में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू आनी में रॉयल क्रिकेट कप  प्रतियोगिता 2024 के आयोजन  बारे बैठक आयोजित  नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन जीती आंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता
-
-
Total Visitor : 1,64,72,930
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy