Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
खेल

राज्य स्तरीय ड्राप रोबॉल स्पर्धा में छाए शिमला के खिलाड़ी,झटके तीस मैडल।

-
बालम गोगटा, जिला ब्यूरो प्रमुख, हिमालयन अपडेट | November 15, 2021 08:52 PM


नेरवा,

अत्याधुनिक भारतीय ड्रॉप रो बॉल खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत समापन रविवार देर शाम हुआ, जिसमे उपमंडलाधिकारी चोपाल चेतसिह व एस डी पी ओ चौपाल राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ! सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ चौपाल के अध्यक्ष सुरेश चौहान तथा चौपाल उप प्रधाान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश घुंटा समापन कार्यक्रम में विशेषातिथि के रूप में मौजूद रहे। इस आठवीं राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के 7 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें शिमला, सोलन ,सिरमौर ,चंबा, उन्ना हमीरपुर और बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में पांच दर्जन से अधिक मैडल दांव पर लगे थे, जिसमें हमीरपुर को 3 मेडल,सोलन 12 ,सिरमौर 8 ,उन्ना को 5, बिलासपुर को 4 और जिला शिमला को सबसे अधिक 30 मेडल मिले तथा ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर जिला शिमला ने कब्जा किया। ड्रॉप रोबॉल की इस आठवीं प्रतिस्पर्धा में जूनियर ,सब जूनियर, सीनियर वर्ग के सभी मुकाबले बेहद रोचक रहे । इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,जिसमे स्थानीय लोक गायक काकू चौहान ने एक से बढ़ कर एक नाटियां प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि मुख्यातिथि एसडीएम चौपाल चेत सिंह व एसडीपीओ चौपाल राजकुमार सहित मंच पर मौजूद समस्त अतिथि भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए l मुख्यातिथि चेत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस खेल को जानने के बाद मुझे लगता है कि इस खेल के मुकाबले सस्ता और सरल खेल कोई हो ही नहीं सकता ये बहुत मनोरजन भरा खेल है। चोट और भय मुक्त्त है। एक प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते यदी इस खेल के विकास के लिए मुझसे कोइ मदद की आवश्यकता हो तो मे सदैव आपके साथ खड़ा हूं। उन्होने कहां की मनोरंजन और फिटनेस के लिए मुझे नहीं लगता कि कोइ अन्य खेल इसके मुकाबले होंगा। ड्रॉप रो बॉल के सचिव गोविंद सिह ने मुख्यातिथि को इस खेल के बारे में बारीकी से जानकारी दी। इस मौके ड्रॉप रों बॉल डेवलपमेंट के अध्यक्ष अमित चौहान और उपाध्यक्ष राजिंदर त्यागी ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके ड्रॉप रो बॉल के चेयरमैन विशाल चौहान सहित आयोजक समिति के सचिव रविंद्र दुरगाइक सहित मौजूद रहे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और खेल खबरें
रामपुर एच पी एस द्वारा 23वें ICPSU कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 23 वें आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी टूर्नामेन्ट का आगाज बिलासपुर के अनीश चंदेल ने जीती मंडी ओपन हॉफ मैराथन हिमाचल केसरी पहलवान सुखदेव सिंह जम्वाल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष। नील कमल बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष। हिमालय रूप कुश्ती अखाड़ा ध्वाल के पहलवान सिद्धार्थ बने हमीरपुर केसरी। संजय कुमार (Adv.Supreme Court Of India) बने एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आनी में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू आनी में रॉयल क्रिकेट कप  प्रतियोगिता 2024 के आयोजन  बारे बैठक आयोजित  नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन जीती आंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता
-
-
Total Visitor : 1,64,73,387
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy