Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
हिमाचल

42.41 लाख रूपये से निर्मित किया जाएगा बसोली खड्ड पुल: सत्ती

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | June 30, 2022 07:15 PM
ऊना, 
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत आज ग्राम पंचायत बसोली में ढेसी मोहल्ला के लिए बसोली खड्ड पर 42.41 लाख रूपये से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी कि बसोली खड्ड पर पुल बनाया जाए, जिसे आज पूर्ण किया गया है। सत्ती ने कहा कि 3 माह के भीतर इस ब्रिज को तैयार कर यहां की जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि आज बसोली पंचायत के लिए नए आयाम को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बसोली पंचायत में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं तथा कुछ कार्य प्रगति पर हैं। ऊना से मलाहत-बसोली-तलाई सड़क को 31 करोड़ रूपये की राशि खर्च करके डबल लेन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बसोली गांव के युवाओं को खेलने के लिए एक बेहतर स्थान मिले इसके लिए बसोली खड्ड पर बनने वाले पुल के साथ लगते ग्राउंड को आने वाले समय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए। सत्ती ने कहा कि बसोली में 45 लाख रुपये लागत की पेयजल योजना का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा बसोली में एक और पुरानी पेयजल योजना का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा जिस पर 40 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 8 लाख की राशि व्यय करके रावमापा स्कूल बसोली की चारदीवारी बनाई गई हैं। 3 लाख रूपये से रक्कड़-बसोली रोड़ पर पेवर ब्लाॅक लगाए गए हैं। ग्राम पंचायत बसोली में वर्षा के पानी से क्षतिग्रस्त हुए मुख्य रोड़ से अबादी दर्शन सिंह के घर तक का रास्ता 2 लाख रूपये से बनाया गया है। 3 लाख से मनोज कुमार से शारदा देवी के घर तक इंटरलोकिंग पेवर ब्लाॅक लगाने का कार्य किया गया है। 66.87 लाख रूपये से ऊना-बसोली से पीजीआई सैटेलाईट सेंटर लिंक रोड़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सत्ती ने बताया कि समूर चैक डैम की तर्ज पर बसोली में भी चैक डैम तैयार करने के लिए लगभग 1.50 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। इस चैक डैम के बनने से इस क्षेत्र में खेतों को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवाने में लाभदायक सिद्ध होगा।
इसके अतिरिक्त 91.53 लाख रूपये से पीएचसी बसोली के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 4.46 करोड़ रूपये से बसोली के वार्ड 1 लवाणा मोहल्ला से लम्लैहड़ी बाया संधाल लिंक रोड़ बनाया जाएगा जिसकी डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है और शीघ्र ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, बीडीसी सदस्य परमिंदर कौर, प्रधान शशि देवी, उप प्रधान बलदेव कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, पूर्व उप प्रधान सतनाम सिंह, पुष्पिंद्र पाल, जोगिंद्र विंदरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
जनता की भावनाओं का सौदा करने वालों को नहीं बख्शना : मुख्यमंत्री  भरमौर में पोलिंग पार्टियों के लिए पहली चुनावी रिहर्सल  संपन्न एक किसान से किए वादे को निभाने खेतों में पहुंचे डीसी जतिन लाल लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित  सख्ती से लागू हों सड़क सुरक्षा कानून - उपायुक्त जतिन लाल लाहौल स्पीति में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर पोलिंग ऑफिसर्स को दी ट्रेनिंग  689 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण में भाग राज्यपाल ने पेंशनर कल्याण संघ की स्मारिका का विमोचन किया जमा दो स्कूल बागीपुल में स्वीप टीम ने बच्चों को बताया वोट का महत्व धर्मशाला महंतां और बधमाणा में लोगों को बताया वोट का महत्व दस साल से भाजपा के पास सत्ता, जनता को दें अपने काम का हिसाब : नरेश चौहान
-
-
Total Visitor : 1,64,73,537
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy