Friday, April 26, 2024
Follow us on
-
पंजाब

इन्सानों में ऊँच-नीच पैदा करने वाले लोग समाज के लिए नासूर है

-
November 25, 2018 08:23 PM

लुधियाना, 25 नवम्बर ( अजय अरोड़ा  )ïï : बीते दिन यहां जमालपुर विश्वकर्मा कालोनी में मुस्लिम भाईचारे की ओर से एक धार्मिक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से जामा मस्जिद के नायाब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी उपस्थित हुए। इस मौके पर जन समूह को संबोधित करते हुए मौलाना उसमान ने कहा कि हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसलम ने दुनिया भर के इन्सानों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने कहा कि हमारे नबी हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसलम ने इन्सानों में रंग, नस्ल, अमीरी और गरीबी को लेकर किए जाने वाले भेद भाव और छुआ छूत का दुनिया से खत्म किया। मौलाना ने कहा कि जो भी व्यक्ति छुआ छूत करते है वह दरअसल इन्सानों की शक्ल में हैवान है ऐसे ही लोग समाज के लिए नासूर है जो कि समाज को भेद भाव से बांट रहे है। मौलाना उसमान ने कहा कि इन्सान का झूठा पवित्र है उसे खाने में कोई परहेज नहीं, इस्लाम धर्म ने यह काम हकीकत में करके दिखाया और यही वजह है कि आज इस्लाम धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है। नायब शाही इमाम मौलाना उसमान ने कहा कि सभी इन्सान एक बराबर है। सब अल्लाह के बन्दे है। किसी भी ताकतवर और बड़े व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति को रंग और जात बिरादरी के नाम से अपने से कम समझे, उन्होंने कहा कि आप लोग देख रहे हैं कि आज दुनिया के सभी विकसीत देश सिर्फ इस्लाम और मुस्लमानों की विरोधता में पूरी ताकत झोंक रहे है जबकि असल वजह आतंकवाद नहीं बल्कि दुनिया भर में सरमायादारों की ओर से आम लोगों पर कसा गया शिकंजा है। जिससे विकसीत देशों की कार्यप्रणाली ने इन्सान का गुलाम बना कर रख दिया है और इस्लाम धर्म ही वह रास्ता है जो कि इन्सानों को इन्सानों की गुलामी से आजादी का संदेश देता है। यूरोप के विकसीत देश जो कि बड़ी-बड़ी कम्पनीयों के साथ दुनिया को इस समय अपने पंजे में ले चुके है। इसी संदेश से घबराते है और जंग धोप कर इस्लाम को बदनाम करना चाहते है। नायब शाही इमाम ने कहा कि हमें सच्चा मुस्लमान बनकर अपने समाज और देश की सेवा करनी है और बुराईयों को छोडक़र अच्छाईयों को आम करने का संकल्प लेना होगा। इस मौके पर मुहम्मद रब्बानी, मुफ्ती वसीम अकरम, मुहम्मद साबिर, मुफ्ती मुहम्मद, मुकतदीर, मुहम्मद जाबीर, मुहम्मद निसार, मुहम्मद जुल्फकार, मुहम्मद आबूल, मुहम्मद मुश्ताक, मुहम्मद कलाम व शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम आदि उपस्थित थे।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और पंजाब खबरें
सुनील कुमार जाखड़ होंगे पंजाब के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष। लुधियाना के पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए ममता आशु की अगवाई में पौधे लगाने की मुहिम कोरोना को हराना है तो बढ़ाएं इम्युनिटी, आपके किचन में ही मौजूद हैं कई राज, जानिए उनके बारे में -मीना गुप्ता शहर में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कैंपों की संख्या को बढ़ाया जाये ;पुष्पेंद्र सिंगल पंजाब में करोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं मीना गुप्ता ने लोगों से की अपील अपने घरों में ही रहे राजनेताओं को अपनी सामाजिक जिम्मेवारी समझनी चाहिए और अपनी ताकत लोगों की सेवा में लगानी चाहिए : पंकज शर्मा/सोनिया शर्मा अल्प संख्यक वर्गों के लिए बंद लोन सुविधा योजनाओं को पुनः चलाने के उद्देश्य से मुहम्मद गुलाब ने की कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत से विशेष मीटिंग वर्धमान ग्रुप ने दी कोविड 19 में मदद के लिये 500 औषधि किट मुख्यमंत्री ने लुधियाना के जुराबें बेचने वाले लड़के की परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा में सहायता की घोषणा असला लाइसेंस लेने के लिए अब लगाने होंगे कम से कम 10 पौधे :डिवीजनल कमिश्नर
-
-
Total Visitor : 1,64,72,412
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy