Monday, May 20, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
हिमाचल

उपायुक्त ने कुटलैहड़ में जांची मतदान केंद्रों की व्यवस्था

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | May 09, 2024 05:35 PM

ऊना,

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रांे का दौरा किया। उन्होंने वहां मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने दौरे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां और कुरियाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूसल और कुरियाला में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाई गई हैं। मतदान केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए छायादार स्थान, स्वच्छ पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर व शौचालय समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा मतदान मतदान केंद्रों पर एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर्स भी लोगों की सहायता के लिए तैनात रहेंगे।
बता दें ऊना जिला में चुनावों के दृष्टिगत कुल 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 मतदान केंद्र हैं। जिले में हर विस क्षेत्र में 10-10 मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इस तरह जिला में कुल 50 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनका जिम्मा महिला कर्मी संभालेगी।
जिला में कुल 4,31,256 मतदाता हैं जिनमें 2,18,224 पुरूष मतदाता, 2,13,028 महिला मतदाता और 4 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें कुटलैहड़ में कुल 86,870 मतदाता हैं जिनमें 43,715 पुरूष मतदाता, 43,154 महिला मतदाता और 1 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं।
इससे पहले उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
वनों में आग लगने की घटनाओं पर रोक एवं नियंत्रण में सहयोग करेंगे आपदा मित्र-उपायुक्त दिव्यांग जनों के सुगम्य वातावरण बनाने का है हर प्रयास :- बीजू हिमदल सरकारी व निजी रोजगार के दरवाजे खोलेगी कांग्रेस सरकार :- मुकेश मोदी 24 को करेगे 2 रैलीयां एक नहान तो दूसरी मंडी : बिंदल सतलुज नदी के पानी में फंसी गाय को सुरक्षित निकाला वाहर पीएम श्री विद्यालय आनी में शिवानी हेड गर्ल तथा नीरज हेड बॉय निर्वाचित  दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री भाजपा की रैलीयां फ्लॉप शो, जनता को नहीं लुभा पा रहे BJP के जुमले:  संजय अवस्थी भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने सोलन ज़िला में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,65,23,130
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy