Friday, April 26, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
जमा दो स्कूल बागीपुल में स्वीप टीम ने बच्चों को बताया वोट का महत्वधर्मशाला महंतां और बधमाणा में लोगों को बताया वोट का महत्वदस साल से भाजपा के पास सत्ता, जनता को दें अपने काम का हिसाब : नरेश चौहानलोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तेज किया अभियान कैप्टन रणजीत सिंह के स्वागत को सजने लगा सुजानपुर, शनिवार को अणु से शुरू होगी स्वागत रैलीजयराम ने अहंकार में कहा, इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकतेः सुक्खूकांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा उजागर, प्रदेश में राम विरोधी को लड़ाया राज्यसभा चुनाव : बिंदल कांग्रेस के लोग अपना चश्मा बदलकर देखें फिर देखेंगे हमीरपुर से संसदीय क्षेत्र का विकास : उषा बिरला 
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

चौपाल की 5 फ़ुट 3 इंच की शशि डोगरा के बाल 5 फ़ुट 2 इंच , रिकार्ड बनाने का जुनून

-
बालम गोगटा ब्यूरो हिमालयन अपडेट | October 17, 2019 03:45 PM

चौपाल,

शिमला जिला के तहसील चौपाल के ग्राम पंचायत मडावग के दशोली गांव की 25 वर्षीय शशि डोगरा इन दिनों अपने लंबे, काले व घने बालों को लेकर चर्चा में है। 9 साल पहले की बात है, चौपाल की शशि डोगरा बाल कटाने के लिए गई थी, लेकिन जब हेयर कट हुआ तो उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। शशि ने उसी वक्त फैसला ले लिया कि दोबारा वह हेयरकट नहीं लेगी। आज 9 साल पहले का शशि डोगरा का यहीं फैसला उन्हें पहचान दिला रहा है। दरअसल शशि डोगरा अपने बालों की बदौलत रिकार्ड बनाने के क़रीब है। 25 वर्षीय शशि के पति बाग़बान है और इनकी एक बेटी आराध्य के बाल भी लम्बे हैं।चौपाल से हमारे ब्यूरो प्रमुख बालम गोगटा ने शशि डोगरा से बात की तो उन्होंने अपने लम्बे बालों का राज यूँ बताया।

बालम गोगटा : शशि जी आपके लम्बे वालों का राज क्या है ?

शशि डोगरा : ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करें। हो सकता है आपको ये गलतफहमी हो कि रोज शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपके बालों को पोषण मिलता है तो आपको बता दूँ ऐसा कुछ नहीं है। मैं सिर के बालों के लिए सरसों का तेल व साधारण साबुन प्रयोग करती हूँ।

बालम गोगटा : आपके परिवार में क्या सभी के बाल लम्बे हैं।

शशि डोगरा : हाँ , मेरी एक तीन साल की बेटी आराध्य है जिसके बाल भी लम्बे हैं। मेरी माता के बाल भी बहुत लम्बे रहे हैं।

बालम गोगटा : लम्बे बालों को संभालना कितना मुश्किल है ?

शशि डोगरा : सप्ताह में तीन बार बाल धोने चाहिए।तकिये को साफ़ सुथरा रखें । तकिये को साफ़ सुथरा रखने से आप सिर और बालों में होने वाली कई तरह की परेशानियों से बच सकते है। कभी गीले बालों में सोयें नहीं बालों को सुखाकर ही सोये नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपके बालों को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है |

बालम गोगटा : इसके अलावा आप किन किन बातों का ख़्याल रखती हो ?

शशि डोगरा : इसी तरह कुछ छोटी मोटी बातें है जिनका ध्यान रखना जरुरी है जैसे कि बालों में एक तो दिन में ज्यादा बार कंघी नहीं करें और साथ ही सारा दिन बालों को हाथो से छुए नहीं और पिन का इस्तेमाल करके आप बालों को आगे आने से रोक सकते है ताकि वो आँखों के आगे नहीं आये और आपको सारा दिन बालों में हाथ न करना पड़े क्योंकि इस से आपके बाल तैलीय हो जाते है और उन्हें नुकसान होता है |

बालम गोगटा : आप महिलाओं को क्या संदेश देना चाहोगी ?

शशि डोगरा : बाल छोटे रखना या बढ़े रखना अपनी अपनी पसंद है लेकिन लम्बे बाल से अलग पहचान मिलती है। बालों की सही देखभाल ज़रूर करें ।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने किया रक्तदान राजकीय  प्राथमिक पाठशाला महालियत में चिकित्सा शिविर आयोजित अच्छे  स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है-ओम कांत ठाकुर कराणा में 53 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच आयुष  हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने
-
-
Total Visitor : 1,64,72,169
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy