Saturday, April 27, 2024
Follow us on
-
शिक्षा

राजकीय प्राथमिक पाठशाला चीलाआगे को खण्ड स्तर पर मिला बेस्ट एसएमसी का इनाम

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | March 14, 2021 04:28 PM

आनी,

समग्र शिक्षा खण्ड निरमण्ड द्वारा निरमण्ड में सामुदायिक सहभागिता एवं जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के बिधायक किशोरीलाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम में निरमण्ड खण्ड के खंड प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व जमा दो स्कूलों की एसएमसी के पदाधिकारियों ब स्कूल स्टाफ सहित अन्य आम जन ने भाग लिया।इस मौके पर विभिन्न  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए और खण्ड स्तर पर बेहतर कार्य करने बाली एसएमसी को सम्मानित किया गया।जिसमें प्राथमिक स्तर पर बेस्ट एसएमसी के रूप में जीपीएस चीलाआगे व पंद्रह बीश ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मिडल स्तर पर जीएमएस ठारला,उच्च स्तर पर राजकीय उच्च विद्यालय लारल और जमा दो स्तर पर जमा दो विद्यालय समेज ने खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।बिधायक किशोरीलाल सागर ने शिक्षा क्षेत्र के बेहतर सुधार व विद्यालय के बिकास के लिए, अव्वल कार्य करने बाली एसएमएस की पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कार से नवाजा।बिधायक ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।इस मौके पर बिधायक किशोरीलाल सागर के साथ, जिला पार्षद देवेंद्र नेगी, बीडीसी अध्यक्ष दलीप ठाकुर, बीईईओ मंगला नन्द, योगेश भार्गव, खण्ड परियोजना अधिकारी योग राज ठाकुर, खण्ड स्रोत समन्वयक मदन ठाकुर, दिनेश छिंज के अलावा हरि चन्द पुनल, महेंद्र सिंह ब बेनर्जी शर्मा सहित विभिन स्कूलों के एसएमसी पदाधिकारी ,व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और शिक्षा खबरें
जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ राप्रापा चौरी की छात्रा पायल का चयन जमा दो स्कूल निरमंड में  वोकेशनल के छात्रों ने किया आईटीआई सिरकोटी का शैक्षणिक भ्रमण सरस्वती विद्या मंदिर कराणा से अंशुमन चौहान का जेएनवी में हुआ चयन हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में वार्षिक परिणाम रहा शत-प्रतिशत* टौणी देवी में परीक्षा परिणाम सुन  खिले बच्चों के चेहरे ,लड़कियों ने मारी बाजी  हिन्दी विषय में कक्षा छठवीं में "अक्षरों का महत्व" पाठ हटाना बाल विकास और मनोविज्ञान के अनुसार अनुचित; ठाकुर डीएवी दरकोटी ( टौणी देवी) के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र शिमला का भ्रमण स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन मार्च 2024 में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत सात मार्च 2024 को कक्षा दसवीं के हिन्दी विषय के B और C सीरिज के बहुविकल्पात्मक प्रश्नोत्तरो में टंकण त्रुटियों दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
-
-
Total Visitor : 1,64,73,580
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy