Friday, April 26, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
देवता कोट भझारी के सानिध्य् में ग्रामीण मेले की धूमएसडीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितआयुर्वेद के महत्व बारे जानकारी दी गईस्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोरशिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजितरतन चंद निर्झर 43 पोलिंग स्टेशन में पैदल यात्रा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए करेंगे जागरूक, मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना हरी झंडी  दिखा कर करेंगे रवाना युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी: नरेंद्र अत्रीकन्या  विद्यालय में  सोमवार  से  शुरू  होगा  दस दिवसीय  संस्कृत  संभाषण शिविर
-
शिक्षा

जीवन में अच्छी शिक्षा व अच्छे गुण लेकर आगे बढ़ें युवा

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | October 16, 2019 06:55 PM

आनी,

 
शिक्षा एक ऐसा अमूल्य धन है,जिससे विद्यार्थी का भावी भविष्य प्रकाशवान होता है,अतः छात्र छात्राएं अपने शिक्षा जीवन में अपने गुरुजनों से गुणात्मक व संस्कारित शिक्षा ग्रहण कर देश का सभ्य नागरिक बनें।यह बात आनी भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गंगाराम चन्देल ने बुधवार को आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय में सम्पन्न एनएसएस के सात दिवसीय आवासीय शिबिर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में आपसी भाईचारे, संस्कार,समाज व राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है,इसलिए बच्चों को एनएसएस जैसे शिविरों में बढचढकर भाग लेना चाहिए।उन्होंने इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजा।इससे पूर्व हिमाचल शिक्षा समिति के उतरी भारत के संगठन मंत्री एवं शिक्षाविद डॉ, गुलाब सिंह  मैहता ने बच्चों को उनके जीवन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया और बुरी आदतों से दूर रहकर एक अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया,वहीं  भाजपा नेत्री एवं महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य ,समाजसेवी मैडम शशि मल्होत्रा ने अपने सम्बोधन में बच्चों से पाश्चात्य संस्कृति के पीछे न भागकर ,भारतीय संस्कृति को अपनाने पर बल दिया।उन्होंने युवाओं से  नशे जैसी बुराईयों से  दूर  रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति चिन्तनशील होने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के कर्मठ ,जुझारू एवं ऊर्जावान प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्यामानन्द ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर की बिभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने एकलगान,समूहगान, लघुनाटिका तथा नाटी नृत्य के माध्यम से उपस्थित मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि गंगाराम चन्देल के साथ डॉ, गुलाब सिंह मैहता, भाजपा नेत्री शशि मल्होत्रा,प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान,एसएमसी अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, योग शिक्षक प्रकाश ठाकुर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्यामानन्द, वेदप्रिया जम्वाल, मनमोहन शर्मा तथा सुरेन्द्र सहित अन्य अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और शिक्षा खबरें
जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ राप्रापा चौरी की छात्रा पायल का चयन जमा दो स्कूल निरमंड में  वोकेशनल के छात्रों ने किया आईटीआई सिरकोटी का शैक्षणिक भ्रमण सरस्वती विद्या मंदिर कराणा से अंशुमन चौहान का जेएनवी में हुआ चयन हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में वार्षिक परिणाम रहा शत-प्रतिशत* टौणी देवी में परीक्षा परिणाम सुन  खिले बच्चों के चेहरे ,लड़कियों ने मारी बाजी  हिन्दी विषय में कक्षा छठवीं में "अक्षरों का महत्व" पाठ हटाना बाल विकास और मनोविज्ञान के अनुसार अनुचित; ठाकुर डीएवी दरकोटी ( टौणी देवी) के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र शिमला का भ्रमण स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन मार्च 2024 में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत सात मार्च 2024 को कक्षा दसवीं के हिन्दी विषय के B और C सीरिज के बहुविकल्पात्मक प्रश्नोत्तरो में टंकण त्रुटियों दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
-
-
Total Visitor : 1,64,71,268
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy